बिहार में और 27 तक रहेगी सर्दी व शीतलहर , 27 जनवरी से पहले नही मिलेगी ठंडी के सितम से कोई छुटकारा
बिहार में और 27 तक रहेगी सर्दी व शीतलहर , 27 जनवरी से पहले नही मिलेगी ठंडी के सितम से कोई छुटकारा
न्यूनतम अधिकतम तापमान में फैसला घटना से बने ऐसे हालात । अभी और सताएगी सर्दी चलेगी शीतलहर हफ्ते भर नहीं मिलने वाली है बिहार वासियों को राहत मौसम विभाग ने बताया कि यह शीतलहर का कर बिहार में अगले 27 जनवरी तक रहने की संभावना है फिलहाल अभी राहत मिलने की कोई आशंका नहीं है पटना में सीवियर कोल्ड डे घोषित किया गया जहां न्यूनतम तापमान 9.6 दरजी किया गया
2 दिन धूप निकलने के बाद रविवार को फिर मौसम सर्द हो गई । घना कोहरा और बर्फीली पछुआ हवाओं की वजह से राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों में सीवियर कोल्ड दे या कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है कुछ हिस्सों में स्थित लहर भी दर्ज किया गया है इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि अभी एक हफ्ते तक ठंड इसी तरह सताएगी दिन में धूप निकल सकती है लेकिन सुबह शाम और रात के न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी 26 जनवरी के बाद मौसम की मिजाज में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है लेकिन इस महीने कमोबेश ठंड से राहत नहीं मिलेगी इस बीच रविवार को राजभर में बांका सबसे ठंडा जिला रहा बांका का न्यूनतम तापमान 7.02 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस और गया का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा रविवार को पटना में दिन में देर तक घन को हादसा छाया रहा और कुहासा काम हुआ तो बर्फीली पांचवा हवा तेज हो गई और नतीजा कंपनी के साथ प्रचंड ठंड महसूस हुई दिन में धूप नहीं निकले एवं न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच कम अंतर रहने से शिविर कोल्ड डेट दर्ज किया गया मौसम विज्ञानी स्क पटेल के अनुसार महीने की शुरुआती दिनों से जारी ठंड व कोहरे की स्थिति बनी हुई है
अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक कमी होने की पूर्वानुमान लगाई गई है इसके बाद अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है जबकि अगले 5 दिनों के दौरान राज्य में क्वालिटी के जैसी हालत रहने की संभावना है
अब 23 तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे करके की ठंड के मध्य नजर पटना जिला में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 23 जनवरी तक बंद रखने का जिला पदाधिकारी ने आदेश निर्गत किया है 9 और उससे ऊपर के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9:00 बजे से 3:30 तक चलेगी जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने यह आदेश रविवार की शाम जारी किया है