विद्यालय जांच में आधे शिक्षक मिले बिना सूचना अनुपस्थित, शिक्षक विद्यालयों में छात्राओं का नहीं बनाते हैं उपस्थित

शिक्षा विभाग का विद्यालय निरीक्षण :–विद्यालय जांच में आधे शिक्षक मिले बिना सूचना अनुपस्थित, शिक्षक विद्यालयों में छात्राओं का नहीं बनाते हैं उपस्थित
मदरसा में बिना सूचना के कहीं शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तो कहीं 30 बच्चों की जगह 300 बच्चों की उपस्थिति बनाकर मध्यान भोजन बना दिया गया मौसमी फल या अंडा कई मन से बच्चों को नहीं मिला है
वही एमडीएम पंजबी स्कूल से गायब थी कई स्कूलों में मिट्टी के चूल्हा पर खाना बनाया जा रहा था तो वहीं छात्रों की गलत उपस्थिति भी दिखाई जा रही है रविवार को पटना के कई प्रखंड में मद्रास के औचक निरीक्षण में यह गड़बड़ियां सामने आई है निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बच्चों से बातें भी की जिसमें यह सभी खुलासा निकलकर सामने आया
निरीक्षण में पता चला कि कई मन से बच्चों को मौसमी फल या अंडा नहीं दिया गया है स्कूल में शिक्षक बिना सूचना के गायब रहते हैं मध्यान भोजन पंजी प्राचार्य के पास उपलब्ध नहीं थी बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने का कोई समय निर्धारित नहीं है प्राचार्य जितना चाहे विद्यार्थियों को प्रस्तुति रजिस्टर पर दर्ज कर रहे हैं
कई प्रखंड के विद्यालय में मिली गरबारिया
मध्यान भोजन योजना निदेशालय से के सूत्रों की माने तो पिछले दो से तीन माह में धन हुआ दुल्हन बाजार पूर्ण पूर्ण मैनर आदि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में निरीक्षण किया गया इनमें काफी गाडरी पाई गई इन स्कूलों पर कार्रवाई करने की पटना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी में ध्यान भोजन को लिखा गया है इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है
30 बच्चों की जगह 300 की उपस्थिति दिखाकर बनाते हैं मध्यान भोजन
1 दिन में 16 मद्रास का हुआ निरीक्षण बिना सूचना के शिक्षक मिले गायक