नवंबर उत्क्रमित हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर - News TV Bihar

नवंबर उत्क्रमित हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर

0

 

 

नवंबर उत्क्रमित हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर

जिले के 88 उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में 2 साल से शिक्षक आने की बात जो रहे हैं विद्यार्थी वह स्कूल प्रशासन के लिए खुशखबरी है नवंबर से स्कूलों में संकाय बार वह विषय वार शिक्षक तैनात करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जिला शिक्षा पदाधिकारी जिया उल हुदा खान ने बताया कि जिले के प्लस टू स्कूलों में 1660 तो माध्यमिक में 1783 पद स्वीकृत है

हाई स्कूलों में 590 टू प्लस टू में 680 शिक्षकों की अधिक पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी द्वारा अनु संक्षिप्त अभ्यर्थियों को 18 अक्टूबर से चल रही काउंसलिंग में शुक्रवार तक हाई स्कूल के लिए 547 टू प्लस टू स्कूल के लिए 664 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है

छात्रों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

पुराने हाई स्कूलों में पहले से संकाय बार वी विषय वार शिक्षक तैनात हैं कई स्कूलों में सभी विषयों के शिक्षक तैनात हैं लेकिन उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में 2 साल से मा स्टील तो कई स्कूलों में महत्व कर शिक्षक के भरोसे नवी से 12वीं तक की पढ़ाई की खानापूर्ति कराई जा रही है जबकि इन स्कूलों में करीब 1 लाख बच्चे नामांकित हैं शिक्षक तैनात होने से विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने की उम्मीद जगी है

स्कूल से टैग

काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों को ओरिएंटेशन व एक्स्पोज़र के लिए स्कूलों से ट्रैक किया गया है 1 नवंबर तक स्कूल से टैग रहेंगे नियोजित शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद फिलहाल उनके ही स्कूल में ही टेक कर दिया क्या है अन्य को प्रखंड संसाधन केंद्र स्तर से उन्नयन स्कूलों से टेक किया गया है

हाई स्कूल में 590 टू प्लस टू में 680 शिक्षकों के पद रिक्त हैं

हाई स्कूल में 547 टू प्लस टू के लिए 664 अभ्यर्थियों ने कराई है काउंसलिंग

प्राइमरी के लिए 971 से अधिक शिक्षक

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों के लिए 971 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है काउंसलिंग में सफल प्राइमरी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं के 2183 शिक्षक अभ्यर्थियों को पटना के गांधी मैदान में दो नवंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा

स्कूल आवंटन में होगा पूर्ण पारदर्शिता

स्कूल आवंटन करने के लिए अधिकारियों व कर्मियों की इस बार नहीं चलेगी मनमानी निदेशालय द्वारा ही टेक्नोलॉजी विधि से अभ्यर्थियों को स्कूल का आवंटन किया जाएगा 2 नवंबर को शिक्षकों को पटना जाने के लिए शिक्षा विभाग प्राप्त द्वारा वाहनों की व्यवस्था कराई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे