कई प्रधानध्यापक पर होगी कार्रवाई साथ ही एजेंसी पर भी लगेगा जुर्माना

कई प्रधानध्यापक पर होगी कार्रवाई साथ ही एजेंसी पर भी लगेगा जुर्माना
स्कूलों में स्थापित आईसीटी लब या स्मार्ट क्लास सही तरीके से संचालित नहीं होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार माना जाएगा और उन पर विभाग कई कार्रवाई करेगी
आईसीटी लब सही तरीके से संचालन नहीं होने की स्थिति में संबंधित एजेंसी के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया जाएगा इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासनिक पदाधिकारी शाहजहां ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजा है पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2022-23 के तहत 1987 विद्यालय में स्थापित आईसीटी लब का संचालन एक्स्ट्रा मार्क्स एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कॉल मैन एंड कंपनी लिमिटेड और आर्मी इन्फोटेक द्वारा कराया जा रहा है आईसीटी लब या स्मार्ट क्लास समग्र शिक्षा का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इस माध्यम से विद्यार्थियों को कंप्यूटर आधारित शिक्षा दी जा रही है
अपर मुख्य सचिव के के पाठक लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं इस कारण में जिलों से सूचना मिल रही है कि कुछ विद्यालयों में आईसीटी लब का संचालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है
जिलों को निर्देश दिया गया है कि 2022-23 में अभी स्थिति और संचालित आईसीटी लैब के संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपनी देखरेख में इसका संचालन करना सुनिश्चित करें विद्यालय निरीक्षक के क्रम में आईसीटी लब का संचालन सही तरीके से नहीं पाए जाने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसके लिए पूर्णता जिम्मेदार मानते हुए उन पर कार्रवाई करना है साथी एजेंसी को भुगतान की गई राशि में से नियमों अनुसार शर्तों के आधार पर राशि कटौती करना भी है