कई प्रधानध्यापक पर होगी कार्रवाई साथ ही एजेंसी पर भी लगेगा जुर्माना

0
n53752192416946592688664176cbe446892338abc2f5e255bbc0e45af8f7e07044c4a44c320e6493c57c72

 

कई प्रधानध्यापक पर होगी कार्रवाई साथ ही एजेंसी पर भी लगेगा जुर्माना

स्कूलों में स्थापित आईसीटी लब या स्मार्ट क्लास सही तरीके से संचालित नहीं होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार माना जाएगा और उन पर विभाग कई कार्रवाई करेगी

आईसीटी लब सही तरीके से संचालन नहीं होने की स्थिति में संबंधित एजेंसी के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया जाएगा इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासनिक पदाधिकारी शाहजहां ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजा है पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2022-23 के तहत 1987 विद्यालय में स्थापित आईसीटी लब का संचालन एक्स्ट्रा मार्क्स एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कॉल मैन एंड कंपनी लिमिटेड और आर्मी इन्फोटेक द्वारा कराया जा रहा है आईसीटी लब या स्मार्ट क्लास समग्र शिक्षा का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इस माध्यम से विद्यार्थियों को कंप्यूटर आधारित शिक्षा दी जा रही है

अपर मुख्य सचिव के के पाठक लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं इस कारण में जिलों से सूचना मिल रही है कि कुछ विद्यालयों में आईसीटी लब का संचालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है

जिलों को निर्देश दिया गया है कि 2022-23 में अभी स्थिति और संचालित आईसीटी लैब के संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपनी देखरेख में इसका संचालन करना सुनिश्चित करें विद्यालय निरीक्षक के क्रम में आईसीटी लब का संचालन सही तरीके से नहीं पाए जाने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसके लिए पूर्णता जिम्मेदार मानते हुए उन पर कार्रवाई करना है साथी एजेंसी को भुगतान की गई राशि में से नियमों अनुसार शर्तों के आधार पर राशि कटौती करना भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे