शिक्षा विभाग पर 15.90 करोड़ होल्डिंग टैक्स बकाया नगर निगम ने भेजा डिमांड - News TV Bihar

शिक्षा विभाग पर 15.90 करोड़ होल्डिंग टैक्स बकाया नगर निगम ने भेजा डिमांड

0

 

शिक्षा विभाग पर 15.90 करोड़ होल्डिंग टैक्स बकाया नगर निगम ने भेजा डिमांड

फोल्डिंग टैक्स से भूटान के लिए पटना नगर निगम भेज रहा है डिमांड

सरकारी एवं निजी संपत्ति धारकों के पास कुल 123 करोड़ की है बकाया राशि

पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स के वस्तुओं के लिए सभी लोगों को मांग राशि की डिमांड की जा रही है

ऐसे संस्थानों को चिन्हित किया गया है जहां करोड रुपए बकाया होने के बाद भी वह अब तक संपत्ति शुल्क नहीं जमा किया गया है

सभी वार्डों में संपत्ति करके भुगतान के लिए मांगी भेजी जा रही है पटना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान समय में लगभग 123 करोड रुपए बकाया राशि है जिसमें निजी एवं सरकारी दोनों संपत्तियां शामिल है पटना नगर निगम के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि सरकारी 2283 सरकारी संस्थानों पर 44.8 करोड़ बकाया है वहीं गैर सरकारी 14964 बकायदाओं पर 79 करोड़ 64 लाख बकाया है ।

सरकारी संपत्ति में शिक्षा विभाग पर 15 करोड़ 90 लाख वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग पर 6 करोड़ 40 लाख भवन निर्माण विभाग पर 3 करोड़ 16 लाख सीएसटी पर 3 करोड़ 2 लाख स्वास्थ्य विभाग पर एक करोड़ 71 लाख बकाया है क्या राशि संपत्ति कर एवं ठोस कच र प्रबंधन शुल्क के रूप में बकाया है पटना नगर निगम द्वारा बकाया राशि की भुगतान के लिए इन सभी को मांग पत्र भेजा गया है पटना नगर निगम द्वारा अप्रैल माह से होल्डिंग टैक्स की वसूली की जाती है जिस दौरान अप्रैल से जून तक आम लोग को टैक्स में 5% की छूट का लाभ दिया जाता है वहीं जुलाई से सितंबर तक बिना किसी छठ एवं पेनल्टी के अध्यक्ष जमा कर सकते हैं ।

परंतु 1 अक्टूबर के बाद डेड प्रतिशत की पेनल्टी देनी होगी वर्तमान समय में जिन्होंने भी संपत्ति कर नहीं जमा किया है उन्हें यह पेनल्टी देनी होगी और वह पेनल्टी हर महीने लगते जाएगी पटना नगर निगम की होल्डिंग टैक्स की सुविधा भारत बिल पेमेंट सिस्टम पर भी उपलब्ध है होल्डिंग टैक्स का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा शहर वासियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे