कांस्टेबल से जमादार बनने के लिए देने देनी होगी विभागीय परीक्षा - News TV Bihar

कांस्टेबल से जमादार बनने के लिए देने देनी होगी विभागीय परीक्षा

0

 

कांस्टेबल से जमादार बनने के लिए देने देनी होगी विभागीय परीक्षा । केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित करेगी बिहार पुलिस अकादमी

पुलिस महकमा में अब कांस्टेबल से जमादार एएसआई रैंक में प्रोन्नति के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा पास करना अनिवार्य हो गया है या परीक्षा केंद्र की तरीके से होगी और इसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी की होगी बिहार पुलिस अकादमी के स्तर से पहली बार 18 और 19 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय के अलावा डुमरा और बगहा स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के मुख्यालय में या परीक्षा होने जा रही है इस बार परीक्षा में करीब 6000 कांस्टेबल शामिल होंगे

पहले लिखित परीक्षा और फिर शारीरिक परीक्षा होगी दोनों की आंखों को जोड़कर अंतिम परिणाम प्रकाशित होगा इसमें पास होने वाले सभी कांस्टेबल की प्राप्त अंक के आधार पर सूची बनाई जाएगी और इसके आधार पर ही उनको वार्ता तय होगी इस बार की परीक्षा में वर्ष 2009 तक जिनकी बहाली हुई है वह इसमें शामिल होंगे एएसआई बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया गया है

बिहार पुलिस अकादमी सभी परीक्षा की निगरानी और संचालन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है इसकी निगरानी राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी से सीधे होगी सभी बीएसपी या जिला मुख्यालय स्थित कैंप में किसी एक कमरे में कांस्टेबल बैठेंगे और ऑनलाइन कमरे के सामने परीक्षा देंगे इसी बार से बिहार पुलिस अकादमी ने कांस्टेबल की ट्रेनिंग का कोर्स भी तैयार किया है इसी के आधार पर उनकी 6 महीने की निर्धारित ट्रेनिंग होगी

पहले कांस्टेबल को ट्रेनिंग दी जाती थी

पहले सभी कांस्टेबल को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती थी लेकिन परीक्षा इस तरह से नहीं होती थी इन परीक्षाओं का आयोजन स्थानीय स्तर पर होता था यह औपचारिकता की तरह ही अधिक होता था परंतु इस बार पूरा प्रावधान बदल दिया गया है ताकि प्रोन्नति से बने इन असी में गुणवत्ता का स्तर बरकरार रहे थाना अस्तर पर यह पदाधिकारी अनुसंधान के कार्य की बेहतर और प्रभावित तरीके से कर सके मामले में बीएसपी के सहायक निदेशक एके पांडे का कहना है की पहली बार कांस्टेबल की परीक्षा केंद्रित तरीके से आयोजित आयोजित की जा रही है उनकी प्रोन्नति का पूरा पैटर्न भी बदल दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे