सड़क हादसे में बीपीएससी शिक्षक की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर ने मारी भीषण टक्कर, मचा हड़कंप

0
n67034169117511653668464d87bfcf7d5620fe6ac119920c5426d532c010af8021fae94a544534f131f253

सड़क हादसे में बीपीएससी शिक्षक की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर ने मारी भीषण टक्कर, मचा हड़कंप

 

 

नवादा से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बीपीएससी शिक्षक की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे दूसरा शिक्षक की भी घायल होने की सूचना है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

यह घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जसौली गांव के समीप की बताई जाती है। मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के छतियर गांव निवासी मथुरा पांडेय का 26 वर्षीय पुत्र गणेश पांडेय के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, दो माह पूर्व TRE-3 में गणेश पांडेय की बहाली शिक्षक के रूप में हुई थी। उनकी पहली पोस्टिंग रजौली के उच्च विद्यालय चितरकोली में हुई। प्रतिदिन की तरह आज वे अपने एक अन्य शिक्षक के साथ बाइक पर बैठकर विद्यालय जा रहे थे। तभी जसौली गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नेमदरगंज के थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया है कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे