सरकारी स्कूलों के बच्चे अब शिक्षापरक चित्रों से सीखेंगे बच्चे - News TV Bihar

सरकारी स्कूलों के बच्चे अब शिक्षापरक चित्रों से सीखेंगे बच्चे

0
newstvbihar.com

*अब BPSC चेयरमैन अतुल प्रसाद से भिड़े शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक* *किया है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढें* https://newstvbihar.com/2023/09/08/now-additional-chief-secretary-of-education-department-kk-pathak-clashed-with-bpsc-chairman-atul-prasad/

 

सरकारी स्कूलों के बच्चे अब शिक्षापरक चित्रों से सीखेंगे बच्चे

प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के बच्चे शिक्षा परख चित्रों से सीखेंगे इसके लिए स्कूलों की दीवारों और स्पर्श पर बिल्डिंग आगे ए लर्निंग आगे मॉडल पर रंगीन चित्र बनाए जाएंगे इसके माध्यम से बच्चे बड़े सरल तरीके से ज्ञान प्राप्त करते हैं राज्य के 1432 में दियालयों ने इसकी पहल भी कर दी है

चित्र के माध्यम से गणित विज्ञान सामान्य ज्ञान आदि की जानकारी बच्चों को दी जाएगी इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश जारी किया गया है साथ ही 63000 स्कूलों के लिए करीब 340 करोड़ की राशि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा जारी की गई है इसका उपयोग चित्रकार और पेंटिंग में प्रधानाध्यापक करेंगे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि आगे जो भी नए भवन बनेंगे उनमें यह चित्रकार भी अनिवार्य रूप से की जाएगी लेकिन जो पूर्व से बने स्कूल भवन है उनमें चित्रकार की जाएगी

क्या-क्या चित्र बनेंगे विद्यालय में

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि इसमें कौन-कौन से खास चित्र होंगे इसको लेकर कई मानक तय नहीं किया गया है यह स्कूल के शिक्षकों के ऊपर निर्भर करता है कि वह किस तरह के चित्र का चयन करते हैं जिससे बच्चे सीखेंगे और जागरूक होंगे उदाहरण के तौर पर दीवार पर बड़ी सी पेंटिंग बनेगी जिसमें पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई है पौधों को प्रतिदिन पानी देना फूलों को नहीं तोड़ना कचरे को जहां-था नहीं फेंकना आदि की जानकारी चित्र के माध्यम से दी जा सकती है वही स्कूल को किसी दीवार पर चित्र बनेगी जिसमें इंच और फिट की जानकारी रहेगी इससे बच्चे दीवार के पास खड़े होकर अपनी लंबाई भी नाप सकेंगे साथ ही या जानेंगे कि इंच और फिट क्या होता है इस तरह खेल-खेल में गणित जानेंगे वहीं बड़े-बड़े आकार में गिनती 1 से 100 तक लिखी रहेगी फल और फूलों के नाम भी इसमें हो सकते हैं

राजकीय 63000 स्कूलों को भेजे जाएंगे 340 करोड रुपए

प्रधानाध्यापक शिक्षक को दी गई चित्र बनवाने की जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे