BPSC TRE 3 मे स्कुल योगदान करने से एक शिक्षिका को हुआ मात्र 3 दिन, 2 माह पहले बनी एक बच्चे की माँ, स्कुल से लोट रही शिक्षिका को ट्रक ने रोंदा, मोके पर हुई मौत, वीरान हो गईं ढाई माह के बच्चे की दुनिया

0
IMG-20250520-WA0179

BPSC TRE 3 मे स्कुल योगदान करने से एक शिक्षिका को हुआ मात्र 3 दिन, 2 माह पहले बनी एक बच्चे की माँ, स्कुल से लोट रही शिक्षिका को ट्रक ने रोंदा, मोके पर हुई मौत, वीरान हो गईं ढाई माह के बच्चे की दुनिया

 

 

बिहार के कटिहार जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में बीपीएससी शिक्षक की दुखद मौत हो गई। दो अन्य शिक्षकों समेत चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दुर्घटना में शिक्षक के ढाई महीने के बेटे की भी मौत हो गई।

मृतक तीन दिन पहले ही कटिहार जिले में आया था और शिक्षक के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी। घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र के एनएच 81 पर कुशियारी मोड़ के पास घटी।

यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला की शिक्षिका सिंपल कुमारी (24), उनकी दादी प्रतिका देवी (60), शिक्षक प्रशांत झा और संदीप कुमार गुप्ता अपनी ड्यूटी पूरी कर एक ही ऑटो से कटिहार जा रहे थे। तभी एनएच-81 पर एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग कागज की तरह बिखर गए।

बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सभी को सड़क से उठाया। इस घटना में बांका बौंसी निवासी शिक्षिका सिंपल और उनके बेटे युवराज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य शिक्षक प्रशांत झा, संदीप कुमार गुप्ता, उत्तर प्रदेश निवासी व शिक्षिका की दादी प्रतीका देवी और ऑटो चालक जितेंद्र साह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को कटिहार सदर अस्पताल लाया गया। चूंकि सभी की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें बाहर के एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी घायलों का कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर प्राणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

रिश्तेदार आये.

देर शाम शिक्षक के परिजन बांका से कटिहार पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मृतक को इस बार सिर्फ शिक्षण की नौकरी मिली थी। मैं स्कूल गया और 15 मई को दाखिला लिया। उसके साथ ढाई महीने का बच्चा था, इसलिए वह उसकी देखभाल के लिए अपनी दादी को साथ ले गई।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जिला प्रशासन से मृतक के परिवार के लिए मुआवजे तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। घटना के बाद हाइवा चालक फरार है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे