बिहार के सरकारी स्कूलों मे एक घंटा पढ़ाएंगे स्वयं सेवक, इतना रु अलग से मिलेगा रु, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश

0
n6644267681747314861826e6fbe0750fb793f134d3264761252392470934a45f78e9507f973f421e2b83ea

बिहार के सरकारी स्कूलों मे एक घंटा पढ़ाएंगे स्वयं सेवक, इतना रु अलग से मिलेगा रु, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश

 

नहीं दिया जाएगा मानदेय

दो जून से बच्चों को प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे स्वयंसेवक पढ़ाएंगे। स्वयंसेवक कम-से-कम 18 वर्ष के होंगे तथा उनकी न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास होगी। यह कार्य पूर्णत स्वैच्छिक होगा। इसके लिए स्वयंसेवकों को किसी प्रकार का मानदेय नहीं मिलेगा।

गणितीय समर कैंप का किया जाएगा आयोजन

शिक्षा विभाग के मुताबिक सरकारी विद्यालयों के पांचवीं एवं छठी कक्षा के बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी में गणितीय समर कैंप का आयोजन गांव-टोलों में किया जाएगा। सवयंसेवी संस्था ‘प्रथम’ के सहयोग से यह कैंप तकरीबन एक लाख टोलों में आयोजित करने का लक्ष्य है। हर कैंप में एक स्वयंसेवक होंगे, जो प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे तक 10 से 15 बच्चों को पढ़ाएंगे।

स्मार्टफोन के उपयोग में हों सक्षम

इसमें शामिल होने वाले स्वयंसेवकों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि गणित एवं भाषा में उनकी रुचि हो। इसमें वे दक्ष हों। स्मार्टफोन के उपयोग में सक्षम हों। स्वयंसेवक के रूप में एससीईआरटी, डायट, मास एडुकेशन, जीविका, बीएसडीएम, केवाईपी, नेहरू युवा केंद्र, साइंस एंड टेक्नोलाजी के छात्र, उच्चतर माध्यमिक स्कल के छात्र एवं स्थानीय समुदाय होंगे। स्वयंसेवकों के चयन की जिम्मेदारी ‘प्रथम’ की होगी। स्वयंसेवकों को डिजिटल स्कील्स के तहत यूट्यूब, गूगल लेंस, गूगल ट्रांसलेट जीमेल, गूगल मैप्स, जेमिनि एआई टूल एवं गूगल सर्च की ट्रेनिंग दी जाएगी।

20 मई से 20 जून तक होगा आयोजन

शिक्षा विभाग के मुताबिक समर कैंप का आयोजन 20 मई से 20 जून तक किया जाना है। इसके तहत 20 से 30 मई तक समर कैंप की तैयारी की जानी है। दो जून से 20 जून तक समर कैंप की कक्षाएं चलेंगी। कक्षाओं का संचालन सबेरे सात से नौ या शाम पांच से सात बजे तक बच्चों की सुविधा के अनुसार होगा। कक्षाओं के संचालन के दौरान जिला, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर सरकारी अधिकारियों एवं ‘प्रथम’- टीम द्वारा समर कैंप की सतत निगरानी होगी।

ऑनलाइन की जाएगी ट्रैकिंग

प्रगति की ट्रैकिंग ऑनलाइन माध्यम से भी होगी। ‘प्रथम’- टीम द्वारा अनुसमर्थन और अनुश्रवण सुनिश्चित किया जायेगा। 21 जून को समर कैंप में शामिल बच्चों का अंतिम मूल्यांकन होगा। इसकी तैयारियों के तहत गुरुवार से समर कैंप की गतिविधियों एवं सामग्री पर प्रशिक्षण कार्य शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे