शिक्षकों को वेतन मिले बिना शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को नहीं मिलेगा वेतन, शिक्षा विभाग के ACS ने जारी पत्र 

0
IMG-20250515-WA0236

शिक्षकों को वेतन मिले बिना शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को नहीं मिलेगा वेतन, शिक्षा विभाग के ACS ने जारी पत्र 

 

 

अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ के निर्देश के बाद विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र जारी कर दिया है। बीपीएससी से चयनित और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक लंबे समय से सैलरी में लेटलतीफी से परेशान हैं, उन्हें अब राहत मिली है।

शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने गुरुवार को इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि राज्य में सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान होने के बाद ही जिला स्तर के शिक्षा पदाधिकारियों और कर्मियों को वेतन मिलेगा।

बीते 3 मई को ‘शिक्षा की बात : हर शनिवार’ कार्यक्रम में एसीएस सिद्धार्थ ने अपने विभाग के अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि सबसे पहले स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन दिया जाएगा। क्योंकि सबसे पहला हक उनका ही बनता है। उन्होंने कहा था कि वह इस विषय पर बहुत गंभीर है।

एसीएस ने शिक्षकों के लंबित भुगतान को लेकर अफसरों द्वारा लापरवाही बरतने पर भी नाराजगी जताई थी। एस सिद्धार्थ ने कहा था कि शिक्षकों के लंबित वेतन और एरियर समेत अन्य भुगतान को जल्द जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने इसमें लापरवाही बरतने वाले डीईओ समेत अन्य अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे