बिहार मे साइबर ठगों ने शिक्षकों से ठगे लाखो रूपये, शिक्षक ने पुलिस से लगाई गुहार 

0
IMG-20250508-WA0116

बिहार मे साइबर ठगों ने शिक्षकों से ठगे लाखो रूपये, शिक्षक ने पुलिस से लगाई गुहार 

 

 

ताजा मामले में मुंगेर साइबर थाने में धरहरा निवासी एक शिक्षक ने लिखित आवेदन देकर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर 7.50 लाख रुपए साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी है।

साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी शिया भारती ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जनवरी 25 में उसे ऑनलाइन फेसबुक पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेन्ट का रिक्वेस्ट आया। फेसबुक पर रिक्वेस्ट करने वाले से व्हाटसएप पर कान्टैक्ट के बाद उसने 20 हजार रुपया शेयर मार्केट में लगाया। इन्वेस्टर ने पन्द्रह दिन बाद उसे 21500 रुपया वापस कर दिया। भरोसा होने के बाद उसने बड़ी रकम शेयर मार्केट में लगाने का मन बनाया।

जिसके बाद रकम ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं होने पर शिक्षक ने बैंक जाकर अपने एकाउंट से दो बार में 7.50 लाख रुपए शेयर मार्केट में लगाने के लिए इन्वेस्टर को ट्रांसफर किया। एक बार 4 लाख तथा दूसरी बार 3.50 लाख रुपया इन्वेस्टर के एकाउंट में ट्रांसफर किया गया। शिक्षक को यह बात तब पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है जब फ्रॉड के द्वारा उसका फोन नहीं उठाया जाने लगा। जिसके बाद शिक्षक ने साइबर थाने में साइबर अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।

साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी शिया भारती बताती है कि पीड़ित की शिकायत पर जब बैंक से एकाउंट में ट्रांसफर हुए राशि की छानबीन की गई। छानबीन के दौरान जिस एकाउंट पर राशि ट्रांसफर हुआ था वह फर्जी निकला। फर्जी आईडी के आधार पर पर बैंक एकाउंट खोलने के मामले में साइबर थानाध्यक्ष ने बैंक प्रबंधन की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है। साथ ही बताया कि ऐसे मामलों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। थोड़े से पैसों के लालच में फंस लोग अक्सर साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे