ACS शिक्षा विभाग डॉ एस सिद्धार्थ के आदेश पर भारी पड़ा 1051 प्रधानाध्यापक

0
n6446200831735013274621d47dd561cb5e0aaaa87ed6e0a4b8b2c3e15bb491c14677eaee4dd09f4b34bc81

ACS शिक्षा विभाग डॉ एस सिद्धार्थ के आदेश पर भारी पड़ा 1051 प्रधानाध्यापक

 

जिले में दो हजार 446 सरकारी विद्यालय संचालित हैं। शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सभी विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्वार्थ ने डीईओ राजकुमार को पत्र भेजकर विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं की जरूरत की सूची ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर इंट्री कराने का आदेश दिया था।

लेकिन, काफी दिनों बाद भी जिले के 1051 विद्यालयों के प्राचार्यों ने संबंधित डाटा को पोर्टल पर इंट्री नहीं की है। जबकि, डीईओ व डीपीओ के माध्यम से लगातार प्राचार्यो को आधारभूत संरचना से संबंधित रिपोर्ट पोर्टल पर इंट्री करने का आदेश दिया जा रहा है। समग्र शिक्षा के डीपीओ मो. शाहनवाज ने आधारभूत संरचना की रिपोर्ट अपलोड नहीं करने पर सभी बीईओ से स्पष्टीकरण पूछा है। 24 घंटे के अंदर प्राचार्यो को पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड कराने को कहा है। अन्यथा संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यो पर कार्रवाई करने की अनुसंशा करने का आदेश दिया है।

जिन विद्यालयों में आधारभूत संरचना की जरूरत नहीं है, वैसे विद्यालयों को भी रिपोर्ट करनी है। ताकि, विभाग को जानकारी मिल सके। 10 मई आखिरी है तिथि : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डीईओ को भेजे पत्र में कहा है कि मार्च 2025 के बाद शिक्षा विभाग से संबंधित जिलास्तर के सभी विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

डीईओ को 10 मई तक पोर्टल पर इंट्री कार्य पूरा कराने का आदेश दिया है। पहले चहारदीवारी निर्माण : डीईओ ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले विद्यालयों की चहारदीवारी का निर्माण कराया जाना है। प्राचार्यो से चहारदीवारी, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय, किचेन शेड, पेयजल के लिए बोरिंग, मोटर पंप व वाटर टैंक, भौतिक, रसायन शास्त्र व जीवविज्ञान की प्रयोगशाला, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास व पुस्तकालय के लिए कमरे, बालिका कॉमन रुम, बेंच-डेस्क समेत अन्य जरूरी मुलभूत सुविधाओं की सूची ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया गया है। किस प्रखंड में कितने विद्यालयों ने नहीं की इंट्री : हिलसा में 46, इस्लामपुर में 56, अस्थावां में 36, नगरनौसा में 26, बिहारशरीफ में 86, सरमेरा में 33, सिलाव में 47, राजगीर में 43, रहुई में 54, नूरसराय में 59, एकंगरसराय में 80, चंडी में 71, करायपसुराय में 45, थरथरी में 43, बिंद में 42, गिरियक में 52, हरनौत में 84, परवलपुर में 49, बेन में 64 व कतरीसराय में 36 स्कूलों के प्राचार्यो ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर रिपोर्ट इंट्री नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे