बिहार मे शिक्षा विभाग ने फिर से 242 से अधिक शिक्षकों के खिलाफ एक्शन मे जुटा विभाग, विभाग ने इन शिक्षकों को भेजा शो कॉज नोटिस, दिया 24 घंटे की मोहलत, जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर होंगी कड़ी करवाई - News TV Bihar

बिहार मे शिक्षा विभाग ने फिर से 242 से अधिक शिक्षकों के खिलाफ एक्शन मे जुटा विभाग, विभाग ने इन शिक्षकों को भेजा शो कॉज नोटिस, दिया 24 घंटे की मोहलत, जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर होंगी कड़ी करवाई

0

बिहार मे शिक्षा विभाग ने फिर से 242 से अधिक शिक्षकों के खिलाफ एक्शन मे जुटा विभाग, विभाग ने इन शिक्षकों को भेजा शो कॉज नोटिस, दिया 24 घंटे की मोहलत, जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर होंगी कड़ी करवाई

 

बिहार मे बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए शिक्षा विभाग दिनरात मेहनत कर रही है, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के आदेश पर पूरा शिक्षा विभाग एक्शन मोड मे आ गया है, लगातार लापरवाह शिक्षकों पर विभाग करवाइ कर रही है

 

सीवान में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांग दिया है।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिलों में शिक्षकों को ई-शिक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने का निर्देश पहले ही जारी किया था। इस निर्देश का पालन किया जा रहा है हालांकि किसी-किसी जगह अब भी इस आदेश की अवहेला की जा रही है। सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ऐसे 242 शिक्षकों के खिलाफ सख्त कारर्वाई की है। डीईओ ने 242 शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

डीईओ ने सभी 242 शिक्षकों से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। अगर ये शिक्षक संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनके एक दिन की सैलरी काट ली जाएगी। इस स्पष्टीकरण के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। इन 242 शिक्षकों में कई हेडमास्टर भी शामिल हैं।

सीवान के डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जांच के दौरान शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। स्कूल खुलने के बाद हेडमास्टर समेत सभी शिक्षकों को सुबह 7 बजे तक हर हाल में ऑनलाइन अटेंडेंस बनाना जरूरी है लेकिन शुक्रवार को इन सभी स्कूलों के हेडमास्टर समेत 242 शिक्षकों ने हाजिरी नहीं बनाई है। सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे