शिक्षा विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए फिर से शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के नेतृत्व मे तीन सदस्य कमिटी का किया गठन

शिक्षा विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए फिर से शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के नेतृत्व मे तीन सदस्य कमिटी का किया गठन
बिहार के सरकारी स्कूलों मे जिन शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए पटना जिला आवंटित किया गया है, उनकी सभी दस्तावेज की जाँच की जाएगी, इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डॉ दीपक कुमार की नेतृत्व मे तीन सदस्य कमिटी का गठन किया है
विभाग की तरफ से गठित की गई यह कमेटी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच कर पांच दिनों के भीतर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद जल्द ही शिक्षकों को पोस्टिंग मिल सकती है. बता दें, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर के साथ शुक्रवार को इस कमेटी के गठन का आदेश जारी किया गया है.
कमेटी में शामिल हैं ये सदस्य
जानकारी के अनुसार, उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दीपक कुमार सिंह कमेटी के अध्यक्ष होंगे. प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी सदस्य होंगे और माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी सदस्य सचिव के रूप में कमेटी में कार्य करेंगे.
ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया
विशेष बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों से पिछले साल 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. विशेष बीमारी से जूझ रहे आवेदकों को पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर ट्रांसफर के लिए इस साल 28 फरवरी, 24 मार्च और 30 मार्च को आदेश जारी किए गए थे. शिक्षकों की तरफ से मिले विकल्पों के अनुसार जिला आवंटन की सिफारिश की गई थी.