,ई-शिक्षाकोष पर जीरो अटेंडेंस वाले सात स्कूलों से डीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण

0
IMG-20250319-WA0259

,ई-शिक्षाकोष पर जीरो अटेंडेंस वाले सात स्कूलों से डीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण

ई -शिक्षाकोष पर जीरो अटेंडेंस वाले सात स्कूलों के एचएम से भागलपुर के डीईओ राजकुमार शर्मा ने स्पष्टीकरण पूछा है. प्राथमिक विद्यालय रुदलपुर सन्हौला, उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलतानगंज, जबकि नगर निगम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जरलाही, प्राथमिक विद्यालय बालिका मानिकपुर व प्राथमिक विद्यालय गंगटी, डीपीईपी प्राथमिक विद्यालय सबौर, बालिका प्राथमिक विद्यालय परमानंदपुर नाथनगर के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

जानकारी मिली कि इनमें चार विद्यालयों के सात शिक्षकों का ई-शिक्षाकोष पर हाजिरी अपडेट नहीं हो रही है तो दूसरी तरफ कुल सात में तीन ऐसे विद्यालय हैं, जहां पर ई-शिक्षाकोष एप के मुताबिक शिक्षक ही नहीं है. स्पष्टीकरण पूछे गये स्कूलों की स्थिति के बारे में डीईओ ने संबंधित बीईओ से स्कूलों के संबंध में जानकारी ली तो पता चला है कि उपरोक्त स्कूलों में शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं. डीईओ ने बताया कि ई-शिक्षाकोष पर सब कुछ सामान्य है तो शिक्षकों को रोज स्कूल आना होगा और अगर आते हैं तो उन्हें ई-शिक्षाकोष के माध्यम से रोजाना हाजिरी भी बनानी होगी. अनुपस्थिति की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर शिक्षकों और जिम्मेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

इधर, मंगलवार के रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1007 शिक्षक ई-शिक्षाकोष पर अनुपस्थित बनाये जा रहे हैं. डीईओ ने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले और जानबूझ कर हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे