सरकारी स्कूल के शिक्षक ने की मर्यादा तार-तार, छात्राओं को दिखाता था अश्लील वीडियो, निलंबित

0
n65646335417423028718444dc060a54ffb56b1c99fdf1b9d7cb436f201f07b67c26588f1aae7f779d47fea

सरकारी स्कूल के शिक्षक ने की मर्यादा तार-तार, छात्राओं को दिखाता था अश्लील वीडियो, निलंबित

जनपद में सरकारी स्कूलों में भी अब भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। पिता समान गुरु ने शिक्षक की मर्यादा तार तार करते हुए स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग मासूम दो छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखाने के आरोप है।

विभाग ने आरोपी प्राथमिक विद्यालय संतलिया के सहायक शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया। वहीं, सिरसिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी शिक्षक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोप है कि सहायक शिक्षक ने पहले पांच मार्च को विद्यालय की एक छात्रा को कक्षा कक्ष में अकेले बुलाकर ब्लू फिल्म दिखाई। छात्रा ने परिजनों से शिकायत की। तब शिक्षक ने माफी मांगकर किसी तरह से मामले को रफा-दफा करा लिया। इसके बाद शिक्षक ने गत 12 मार्च को फिर उसने दूसरी छात्रा को ब्लू फिल्म दिखाई। सोमवार को परिजनों के विरोध के बाद बीएसए ने बीईओ गिलौला के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच कराई तो आरोप प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया।

इस पर सहायक शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बीईओ गिलौला अखिलेश कुमार को जांच अधिकारी नामित कर दिया। वहीं, सिरसिया पुलिस ने दोनों छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह गंदी हरकत किसी और ने नहीं बल्कि उसी स्कूल के एक सहायक शिक्षक के द्वारा की गई है।इस घटना ने शिक्षा के मंदिर में एक गुरु-शिष्य की मर्यादा को तो तार-तार कर दिया है। बल्कि छेड़खानी के आरोप में परिजनों ने आरोपी शिक्षक को लेकर विभाग पर जमकर भड़ास भी निकाली है।

परिजनों का आरोप है कि सहायक शिक्षक के द्वारा जिस तरह से घिनौनी कारतूत की गई है। इससे साफ हो गया है कि अब शिक्षा के मंदिर में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है।इधर घटना की सूचना मिलने पर सिरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और दावा किया है कि आरोपी शिक्षक जल्द ही गिरफ्तार होगा।हालांकि इस मामले को लेकर अब लड़की के परिजन कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।वहीं घटना को लेकर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

और पुलिस अब जांच पड़ताल में जुटी हुई है। साथ ही सिरसिया पुलिस ने दोनों छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीएसए अजय कुमार ने बताया है कि जांच में प्रथम दृष्टया बच्चों के साथ दुर्व्यवहार व छेड़खानी का आरोप सही पाया गया है।

उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जबकि एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया है कि अभिभावकों की तहरीर पर सहायक शिक्षक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे