बिहार में भी पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अपने दर्द को खुलकर लिखा

बिहार में भी पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अपने दर्द को खुलकर लिखा
बिहार में भी एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली. अपने घर में उसने फांसी लगा ली. मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें अपना दर्द उसने बयां किया है.
मृतक बाढ़ के दयाचक नयाटोला मोहल्ले का रहने वाला सुजीत कुमार है जो अपने घर में कमाने वाला इकलौता संतान था. सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाया है.
पत्नी के टॉर्चर से था परेशान, मां के बुलाने पर लौटा था घर
बाढ़ के दयाचक नयाटोला मोहल्ले मे पैसे के लिए पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सुजीत कुमार की शादी 2020 में नीतू कुमारी के साथ हुई थी. उसे कोई औलाद नही है. सुजीत अपने घर में कमाने वाला इकलौता संतान था. उसके पिता रामचंद्र प्रसाद भूंजा बेचने का कारोबार करते है. पत्नी से विवाद के बाद सुजीत काफी परेशान रह रहा था. वह घर छोड़कर भी भाग गया था. मां के बुलाने पर वह रविवार की रात घर लौटा, लेकिन देर रात उसने कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ससुराल वालों पर लगा गंभीर आरोप, सुसाइड नोट में किया जिक्र
मृतक के पिता रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि पत्नी के कारण वह परेशान रहता था. ससुराल के लोग हमेशा पैसे की मांग करते थे. इसकी आमदनी कम थी. यह किराना दुकान मे मजदूरी का काम करता था. बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुजीत अपनी सास, साला और पत्नी द्वारा लगातार पैसे की मांग करने को लेकर परेशान रहता था. उसने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है. इस संबंध मे पिता के बयान पर मृतक की सास, साला और पत्नी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप मे केस दर्ज किया गया है.
कम आमदनी के कारण पत्नी करती थी टॉर्चर
सुजीत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी शादी वैशाली जिले के जुड़ावनपुर गांव निवासी नीतू कुमारी के साथ हुई थी. उसके पिता सिर पर टोकरी मे भूंजा लेकर घूम-घूम कर बेचते हैं, जिससे घर का खर्च सही तरीके से नही चल पा रहा था. खर्च देने के बाद भी पत्नी रुपये नहीं देने का आरोप लगाकर परेशान करती थी. ससुराल वाले दहेज का झूठा केस करने की लगातार धमकी भी देते थे. मौत के पहले लिखे गए सुसाइड नोट में सुजीत ने घटना के लिए अपनी पत्नी नीतू देवी, सास और साला को जिम्मेदार करार दिया है.