आवंटन के बावजूद जिले के 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों को दो महीना से वेतन नहीं, विभाग नहीं दिखा रहा तत्परता, विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक भुगतान का आदेश बेअसर, परेशान है शिक्षक
आवंटन के बावजूद जिले के 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों को दो महीना से वेतन नहीं, विभाग नहीं दिखा रहा तत्परता, विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक भुगतान का आदेश बेअसर, परेशान है शिक्षक
आवंटन के बावजूद जिले के 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों को दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. जिले के नियोजन इकाई के अधीन कार्यरत 10530 शिक्षकों ने सक्षमता एक परीक्षा पास किया था.
इसमें से 10399 शिक्षकों की काउंसेलिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इसमें से 9547 शिक्षकों का टेक्निकल ज्वाइनिंग हुआ. ये सभी शिक्षक एक जनवरी 2025 के प्रभाव विशिष्ट शिक्षक बन गये. इन शिक्षकों का जनवरी एवं फरवरी महीने का भुगतान अवरुद्ध है.
विभाग नहीं दिखा रहा तत्परता
जानकारी के मुताबिक एनपीएस स्कीम में शामिल होने के लिए प्राण जनरेशन व वेतन निर्धारण होना है. इसमें देरी के कारण राज्य से वेतन भुगतान के लिए आवंटन के बावजूद ऐसी स्थिति बनी हुई है. इन दोनों कार्यों के लिए विभागीय स्तर पर तत्परता भी नहीं देखी जा रही है. प्राण जनरेशन को शिक्षकों के ही भरोसे छोड़ दिया गया है. जो शिक्षक एनपीएस में शामिल होने के लिए प्राण जेनरेशन का आवेदन कर भी चुके हैं, उनमें से कई का आवेदन रिजेक्ट हो गया है. रिजेक्शन जिला स्तर पर नोडल अफसर द्वारा किया गया है. वहीं दूसरी ओर प्राण जनरेशन के लिए विभाग स्तर पर समय सीमा निर्धारित नहीं होने के कारण शिक्षकों की ओर से भी मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है. जिले का कोई आंकड़ा भी नहीं है कि कितने शिक्षकों ने प्राण जनरेशन के लिए अब तक आवेदन किया है अथवा कितने शिक्षकों का अब तक प्राण जनरेट हो चुका है.
पूरे राज्य में 172165 शिक्षक बने हैं विशिष्ट शिक्षक
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 187818 शिक्षकों ने सक्षमता एक परीक्षा में सफल हुए थे. इसमें से 183275 शिक्षकों की सफलता पूर्वक काउंसेलिंग हुई. पूरे राज्य में 172165 शिक्षकों का विशिष्ट शिक्षक पद पर टेक्निकल ज्वाइनिंग हो गयी. इसमें से पूर्व में 305 शिक्षकों का प्राण जेनरेट है. जबकि अब तक इसके लिए एक लाख आठ हजार 932 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें से मात्र 35937 शिक्षकों का अप्रूवल डीपीओ स्तर से किया गया है. इसमें से 14582 शिक्षकों का प्राण जनरेट किया गया है. जबकि 62928 शिक्षकों ने अब तक प्राण जेनरेशन का अप्लाई भी नहीं किया है. कई जिलों का आंकड़ा राज्य स्तर से जारी नहीं किया गया है. इसमें दरभंगा जिला भी शामिल है. ऐसे में इन शिक्षकों का वेतन भुगतान कब तक हो पाएगा यह कहा नहीं जा सकता.
विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक भुगतान का आदेश बेअसर
दरभंगा. विभागीय निर्देश के आलोक में स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने प्राण जेनरेशन एवं वेतन निर्धारण की कार्रवाई में देरी को लेकर बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 द्वारा निर्धारित मूल वेतन के आधार पर वेतन भुगतान प्रारंभ करने का आदेश गत 25 फरवरी को दिया था. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से नियमावली में निर्धारित मूल वेतन पहली से पांचवी के शिक्षक के लिए 25 हजार, छठी से आठवीं के लिए 28 हजार, नवमी से दसवीं के लिए 31 हजार एवं ग्यारहवीं से बारहवीं के शिक्षकों के लिए 32 हजार रुपए मूल वेतन के आधार पर वेतन भुगतान के लिए तीन दिनों के अंदर अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराने को कहा था. बावजूद अब तक शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है.
