50 साल के टीचर को 20 साल की छात्रा से हो गया प्यार, दोनों ने रचाई शादी - News TV Bihar

50 साल के टीचर को 20 साल की छात्रा से हो गया प्यार, दोनों ने रचाई शादी

0

50 साल के टीचर को 20 साल की छात्रा से हो गया प्यार, दोनों ने रचाई शादी

आज के समय में बड़े उम्र के लोगों की छोटी उम्र की लड़कियों के साथ शादी की कई खबरे सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है। यहां एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा से शादी कर ली।

इस शादी के बाद शिक्षक और छात्र बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

बता दें कि, 20 साल की छात्रा इंग्लिश कोचिंग के लिए घर से थोड़ी दूसरी पर मौजूद को कोचिंग सेंटर जाती थी। यहां उसे अपने 50 साल के इंग्लिश पढ़ाने वाले टीचर से प्यार हो गया। प्यार ऐसा परवान चढ़ा की मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली। दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीचर और छात्रा बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

दोनों ने खाई जीने मरने की कसमे

समस्तीपुर के रोसड़ा की रहने वाली 20 साल की छात्रा श्वेता कुमारी इंग्लिश की कोचिंग लेने जाती थी। पढ़ाई के दौरान श्वेता का अपने 50 साल के इंग्लिश टीचर संगीत कुमार पर दिल आ गया। धीरे-धीरे संगीत को भी श्वेता से इश्क हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं।

दोनों ने मंदिर में लिए सात फेरे

संगीत और श्वेता ने शादी का फैसला किया. गुरुवार को दोनों में समस्तीपुर में किसी मंदिर में जाकर शादी कर ली। इस दौरान उनके कुछ जानने वाले भी मौजूद रहे। दोनों की शादी का वीडियो भी बनाया गया है। जो अब इंटरनेट पर वायरल है। इस शादी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। 50 साल के इंग्लिश टीचर संगीत की पत्नी का कई साल पहले देहांत हो गया था। उसने दूसरी शादी भी नहीं की थी। श्वेता और उसके घर में महज 800 मीटर की दूरी है। इंग्लिश की कोचिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और अब दोनों ने शादी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे