सीने पर पिस्टल सटाकर बोले- पूरे परिवार को मार देंगे, शिक्षक को खुलेआम धमकी देकर फिर विवादों में घिरे गोपाल मंडल - News TV Bihar

सीने पर पिस्टल सटाकर बोले- पूरे परिवार को मार देंगे, शिक्षक को खुलेआम धमकी देकर फिर विवादों में घिरे गोपाल मंडल

0

सीने पर पिस्टल सटाकर बोले- पूरे परिवार को मार देंगे, शिक्षक को खुलेआम धमकी देकर फिर विवादों में घिरे गोपाल मंडल

 

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर शिक्षक को स-परिवार मार डालने की धमकी दे विवाद के घेरे में आ गए हैं।

हर बार की तरह इस बार भी जबरन घर खाली कर देने वरना स-परिवार जान से मार डालने की धमकी से जुड़ा मामला है।

हाउसिंग बोर्ड कालोनी बरारी में रहने वाले सन्हौला प्राथमिक विद्यालय फरिदमपुर के शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने विधायक गोपाल मंडल, उदयकांत सिंह, समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार के विरुद्ध बरारी थाने में केस दर्ज कराया है।

दर्ज केस में शिक्षक ने विधायक समेत अन्य आरोपितों पर हथियार का भय दिखा जबरन घर खाली कराने पहुंचने, धक्का-मुक्की, गाली-गलौज करने और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

दर्ज केस में शिक्षक ने विधायक पर थाना-पुलिस समेत वरीय अधिकारियों से उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है, जैसी बात कहते हुए मारकर फेंक देने की धमकी देने की बात कही है। बरारी थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सीने में पिस्टल सटा कर विधायक बोले….तुम कब मरना चाहते हो

शिक्षक ने बरारी थाने की पुलिस को जानकारी दी कि दो बार अलग-अलग तिथियों में जबरन हथियार का भय दिखा खाली कराने आ धमकने वाले विधायक गोपाल मंडल उसके सीने में पिस्टल सटा कर बोले तुम कब मरना चाहते हो। तुम्हारा समय पूरा हो चुका है।

घर खाली कर दो अन्यथा पूरे परिवार की हत्या करा देंगे। हमारे खिलाफ कोई गवाही देने वाला नहीं मिलेगा। 22 फरवरी को विधायक समेत अन्य नामजद आरोपितों के अलावा कई अज्ञात लोग भी घर पर आ धमके और घर का सारा सामान बाहर फेंक देने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर मारपीट की।

आरोपितों ने कहा अंतिम चेतावनी दे रहे हैं, अगर घर खाली नहीं किया तो उसका अंजाम बुरा होगा। भयभीत शिक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद बरारी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

दर्ज केस को विधायक ने बताया साजिश

  • उधर विधायक गोपाल मंडल ने दर्ज केस को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि वह शिक्षक को भला जान से मारने की क्यों धमकी देंगे। मकान हमारे साढू के बेटे के नाम लिखा हुआ है।
  • किरायेदार को कहा कि खाली कर दो। उसने पांच दिनों का समय लिया है खाली कर देने का। हमारे रिश्तेदार का मकान है। सुनील भी अपना ही आदमी है। कोई विवाद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे