बिहार में 3921 नए पद सृजित, 2857 हेडमास्टर की बहाली होगी; नीतीश कैबिनेट का फैसला, ये सभी शिक्षकों को आवेदन करने का मिलेगा मौका  - News TV Bihar

बिहार में 3921 नए पद सृजित, 2857 हेडमास्टर की बहाली होगी; नीतीश कैबिनेट का फैसला, ये सभी शिक्षकों को आवेदन करने का मिलेगा मौका 

0

बिहार में 3921 नए पद सृजित, 2857 हेडमास्टर की बहाली होगी; नीतीश कैबिनेट का फैसला, ये सभी शिक्षकों को आवेदन करने का मिलेगा मौका 

बिहार सरकार में कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के 3921 नए पदों का सृजन किया गया सृजित किए जाएंगे। कैबिनेट ने शिक्षा विभाग एवं मंत्रिमंडल विभागों के प्रस्ताव पर विमर्श के बाद नए पदों के सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।

राज्य के विभिन्न स्कूलों में 2857 हेडमास्टर की बहाली की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक के 1539 पदों को प्रत्यर्पित करते हुए कार्यरत कुल 1318 पदों को मरणशील घोषित किया गया है। इनके स्थान पर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियमावली के अधीन प्रधानाध्यापक के 2857 पद सृजित किए गए हैं।

वहीं, सभी थानों में सृजित सहायक उर्दू अनुवादक पदों को प्रत्यर्पित करते हुए 1064 नए पदों के सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इनमें समाहरणालय के उर्दू भाषा कोषांग के लिए 38 पद, अनुमंडल कार्यालय के लिए 101 पद, प्रखंड कार्यालयों के लिए 534 पद तथा अंचल कार्यालयों के लिए 391 पद शामिल हैं।

मंगलवार को आयोजित नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 146 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इनमें से 120 प्रस्ताव सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा से जुड़े हुए हैं। इन पर 30 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट से दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में विकास कार्य कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे

06:30