मिड-डे मील खाने से बिगड़ी 104 बच्चों की तबीयत, छिपकली मिलने के बाद भी HM ने जबरदस्ती करवाया था भोजन - News TV Bihar

मिड-डे मील खाने से बिगड़ी 104 बच्चों की तबीयत, छिपकली मिलने के बाद भी HM ने जबरदस्ती करवाया था भोजन

0

मिड-डे मील खाने से बिगड़ी 104 बच्चों की तबीयत, छिपकली मिलने के बाद भी HM ने जबरदस्ती करवाया था भोजन

 

बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां मिड डे मील खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं।

दरअसल, जिले के पिपरिया अंचल अतंर्गत मुडवरिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। जहां दोपहर को मध्यान भोजन में छिपकली मिलने के बाद भी शिक्षिकों के द्वारा बच्चों को भोजन खिलाने का आरोप है। जिसके कारण लगभग 104 बच्चे बीमार हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, शाम आठ बजे चार-पांच बच्चों को काफी उलटिंया शुरू हो गई। इस बात की खबर दूसरे घरों से भी मिलने लगी। जिसके बाद देखते ही देखते कई बच्चे बीमार हो गए। इसके बाद अभिभावक अपने बच्चे को लेकर लखीसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंच गए। जहां 104 बच्चों को भर्ती कराया गया है।

वहीं, सूचना मिलते ही लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार अपने दलबल के साथ लखीसराय सदर अस्पताल पहुंच गए।

उन्होंने बच्चों का हालचाल पूछा और और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने का आदेश दिया। एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि जो बच्चे स्वस्थ हो रहे उन्हें उनके अभिभावक के साथ घर भेजा जा रहा है। जिसमें कुल 35 बच्चे अपने घर जा चुके हैं, बाकी सभी का इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे