BPSC TRE 3 : शिक्षक अभ्यर्थियों का खत्म हुआ इंतजार, शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण तारीख घोषित किया ! सीएम नीतीश देंगे बड़ा तोहफा - News TV Bihar

BPSC TRE 3 : शिक्षक अभ्यर्थियों का खत्म हुआ इंतजार, शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण तारीख घोषित किया ! सीएम नीतीश देंगे बड़ा तोहफा

0

BPSC TRE 3 : शिक्षक अभ्यर्थियों का खत्म हुआ इंतजार, शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण तारीख घोषित किया ! सीएम नीतीश देंगे बड़ा तोहफा

बिहार लोक सेवा आयोग की तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE 3.0) के लिए नियुक्ति पत्र वितरण का इंतजार खत्म होने को है. बीपीएससी के तहत शिक्षक नियुक्ति के लिए TRE 3 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति तिथि घोषित हो गई है.

सूत्रों के अनुसार TRE3 नियुक्ति पत्र वितरण का मुख्य कार्यक्रम 9 मार्च को गांधी मैदान में होगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालय में भी नियुक्ति पत्र विरतण होंगे.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ की ओर से सभी जिलों के अधिकारियो को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए तैयारियों को अंतिम रूप एने का निर्देश देने की बातें सामने आई हैं. TRE 3 के लिए करीब 66 हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं. इसमें प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक के लिए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. इसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए 21 हजार 911, वर्ग 6 से 8 में 16 हजार989, कक्षा 9 एवं 10 में 15 हजार 421 तथा 11वीं एवं 12 वीं के लिए 12 हजार 479 शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से टीआरई 3.0 परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.यह परीक्षा पहले मार्च के लिए निर्धारित थी, लेकिन पेपर लीक के बाद इसे रद्द कर दिया गया था और दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया गया था.

आयोग ने बताया था कि दोबारा परीक्षा शांतिपूर्ण और बिना किसी कदाचार के संपन्न हुई थी. तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम की घोषणा नवम्बर 2024 में की गई. उसके बाद आगे की प्रक्रिया में काउंसलिंग आदि की गई गई. अब लम्बे अरसे से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण का इंतजार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे