BPSC टीचर को अपनी ही छात्रा से इश्क, रात में मिलने पहुंचा घर; परिजनों ने करा दी शादी

0
n6530412591740191253900f07b96f6de8a9f8ea8dd93fe78e330f4fd5a57bae4c47ac55156c578c98a5396

BPSC टीचर को अपनी ही छात्रा से इश्क, रात में मिलने पहुंचा घर; परिजनों ने करा दी शादी

 

 

भागलपुर जिले में BPSC शिक्षक और उसकी शिष्या की प्रेम कहानी अचानक शादी के बंधन तक पहुंच गई. शिक्षक को अपनी प्रेमिका छात्रा से उसके घर पर मिलने जाना भारी पड़ गया. गांव वालों ने पड़कर दोनों का प्रेम विवाह करवा दिया.

फिर पुलिस ने दोनों को थाने लाकर आजीवन साथ निभाने का वादा करवाते हुए बॉन्ड भरवाया. लोगों का कहना था कि शिक्षक और छात्रा पिछले 7-8 महीने से लिव-इन-रिलेशनशिप में भी रह रहे थे.

मामला जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के सिया पंचायत का है. मध्य विद्यालय गमहरपुर में नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक गोपाल कुमार को अपनी एक छात्रा से प्रेम हो गया. दोनों छिप-छिप कर मिलने भी लगे. ग्रामीणों ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षक गोपाल कुमार को गांव की छात्रा से ट्यूशन पढ़ने के दौरान प्रेम हो गया. बीते बुधवार की रात्रि में प्रेमी शिक्षक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. रात्रि में दोनों को परिजनों एवं ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया.

पुलिस ने थाने में दोनों से बॉन्ड भरवाया

जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी शिक्षक की शादी उस छात्रा से गांव में ही करा दी. सूचना मिलने के बाद कहलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. BPSC शिक्षक और उसकी प्रेमिका छात्रा को ग्रामीणों के बीच से निकाल कर थाने ले आई. दिनभर थाने में रखने के बाद पुलिस ने दोनों को बालिग होने एवं अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करने के बॉन्ड पेपर पर सहमति जताते हुए हस्ताक्षर लिया, जिसमें यह भी लिखा गया कि एक-दूसरे के खिलाफ किसी प्रकार का केस हम नहीं करेंगे एवं पति-पत्नी की तरह साथ रहेंगे. फिर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.

मंदिर में कराई गई दोनों की शादी

मामले को लेकर पंचायत के मुखिया ने बताया कि दोनों का 8-10 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों चोरी-छिपे मिलते थे. इसके बाद शिक्षक बुधवार की रात छात्रा से मिलने उसके घर आया था. यहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर शिव मंदिर में विवाह करा दिया. वहीं कहलगांव पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं. साथ ही दोनों ने ग्रामीणों के समक्ष मंदिर में शादी कर ली है. बॉन्ड भरवाकर दोनों को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे