Patna High Court News : बिहार सरकार के कर्मियों को 3 महीने से नहीं मिल रहा अपडेटेड वेतन और पेंशन, पटना हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, जानिए क्या है पूरा मामला - News TV Bihar

Patna High Court News : बिहार सरकार के कर्मियों को 3 महीने से नहीं मिल रहा अपडेटेड वेतन और पेंशन, पटना हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, जानिए क्या है पूरा मामला

0

Patna High Court News : बिहार सरकार के कर्मियों को 3 महीने से नहीं मिल रहा अपडेटेड वेतन और पेंशन, पटना हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, जानिए क्या है पूरा मामला

 

पिछले कुछ दिनों से कम्प्रेहेंसीव फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम में गड़बड़ी हो जाने के कारण बिहार सरकार के कर्मचारियों को वेतन व पेंशन नही मिलने के मामलें में पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है।

ये जनहित याचिका राजीव रंजन सिंह ने दायर की है।

इस जनहित याचिका में ये कहा गया है कि पिछले 40 दिनों से कम्प्रेहेंसीव फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम में गड़बड़ी हो गयी है। इस कारण बिहार सरकार का अकाउंट फ्रीज हो गया है। इस जनहित याचिका में ये मांग की गयी है कि इसे सुधारने के लिए इंजीनियर और एक्सपर्ट की सेवा ली जाये,ताकि सिस्टम में आयी खराबी ठीक की जा सके।

इसमें ये कहा गया है कि इस कारण लगभग नौ लाख बिहार सरकार के कर्मचारियों तीन माह से अपडेटेड वेतन और पेंशन नहीं पा रहे है। बिहार के मगध विश्वविद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत शिक्षकों को भी अपडेटेड पेंशन नहीं मिला है । इस कारण कई सेवानिवृत शिक्षकों को काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस जनहित याचिका में ये मांग की गयी है कि राज्य कर्मचारियों के वेतन व पेंशन का भुगतान शीघ्र कराने की व्यवस्था की जाये। इस जनहित याचिका की सुनवाई शीघ्र होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे