बिहार के स्कूल में छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाने वाला BPSC टीचर सस्पेंड, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई - News TV Bihar

बिहार के स्कूल में छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाने वाला BPSC टीचर सस्पेंड, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

0

बिहार के स्कूल में छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाने वाला BPSC टीचर सस्पेंड, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

 

एक स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ पिछले दिनों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए BPSC शिक्षक पर विभाग का डंडा चला है. शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में शिक्षक को क्या करना है, इसकी भी जानकारी दे दी गयी है.

डीपीओ स्थापना ने मामले में कार्रवाई करते हुए पत्र जारी कर दिया है. इधर, शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षक के इस घिनौने कृत्य की निंदा हर तरफ की जा रही है.

शिक्षक तरुण कुमार तांती सस्पेंड

गोराडीह के मध्य विद्यालय करहरिया में एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये शिक्षक तरुण कुमार तांती को डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया है. निलंबन की अवधि में आरोपी शिक्षक तरूण कुमार तांती प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहपुर के कार्यालय जाकर अपनी हाजिरी बनायेंगे.

बीईओ की रिपोर्ट क्या है…

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसे लेकर पत्र जारी करते हुए कहा है कि बीईओ की रिपोर्ट के अनुसार एक छात्रा के प्रति नाकारात्मक सोच के साथ उक्त शिक्षक द्वारा गलत व्यवहार किया जा रहा था. पकड़े जाने पर ग्रामीणों के द्वारा उक्त शिक्षक के साथ मारपीट भी की. ग्रामीणों द्वारा थाना गोराडीह को सूचित करने पर पुलिस आरोपी शिक्षक को लेकर थाने गयी.

क्या बोले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी

पदाधिकारी ने कहा है कि उक्त मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. गोराडीह बीईओ से प्राप्त प्रतिवेदन एवं अनुशंसा तथा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आलोक में विद्यालय के छात्रा के साथ गलत व्यवहार के आरोप में विद्यालय अध्यापक (टीआरई-2) तरुण कुमार तांती को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है. डीईओ ने कहा है कि शिक्षक के खिलाफ आरोप पत्र अलग से जारी किया जायेगा.

क्या है मामला?

दरअसल, गोराडीह के मध्य विद्यालय करहरिया में BPSC शिक्षक तरुण कुमार तांती को ग्रामीणों ने उसी स्कूल की एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. ग्रामीणों का दावा है कि शिक्षक स्कूल के बाथरूम में छात्रा के साथ गलत हरकत कर रहे थे. वहीं शिक्षक को ग्रामीणों ने बंधक बनाया तो वायरल वीडियो में शिक्षक यह कहते दिख रहे हैं कि वो उस छात्रा से प्रेम करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं. जिसपर ग्रामीण और उग्र हो गए. ग्रामीणों ने शिक्षक की हरकत पर आक्रोश जताया. पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को साथ लेकर थाने गयी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे