27 जनवरी से सरकारी स्कूलों के खुलने का समय मे हुआ बदलाव, पत्र हुआ जारी 

0
n64928721917379065360339d1e52ab514185936f63ff96ea3ead95e29d4ec8d75161a4febcc336198224a9

27 जनवरी से सरकारी स्कूलों के खुलने का समय मे हुआ बदलाव, पत्र हुआ जारी 

 

मौसम के अनुकूल होने के कारण पटना के जिला अधिकारी ने यह फैसला लिया है कि कल से स्कूल फिर से खुलेंगे। पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक चलेंगी।

किसी भी परिस्थिति में 3:30 के बाद स्कूल नहीं चलेंगे और कक्षाएं नहीं लगेंगी। यह फैसला छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए राहत की खबर लेकर आया है, जो लंबे समय से स्कूल बंद होने की वजह से पढ़ाई रूक गई थी।

अब छात्रों को अपनी पढ़ाई फिर से सामान्य तरीके से जारी रखने का मौका मिलेगा। ठंड में कमी और दिन में धूप होने की वज़ह से दिन के तापमान बढ़ोतरी आई है। धूप निकलने की वज़ह से लोगो को दिन में ठंड से राहत मिलेगी। वहीं रात को तापमान में गिरावट रहेगी। बच्चों और उनके माता-पिता के लिए यह एक सकारात्मक बदलाव है, क्योंकि अब वे अपने दिनचर्या में नियमितता ला सकेंगे। स्कूल खुलने से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों का भी अवसर मिलेगा, जिससे उनका मानसिक विकास बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे