विशिष्ट शिक्षक बने नियोजित शिक्षकों का नहीं रूकेगा वेतन भुगतान
विशिष्ट शिक्षक बने नियोजित शिक्षकों का नहीं रूकेगा वेतन भुगतान
विशिष्ट शिक्षक बने नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं रूकेगा। विशिष्ट शिक्षकों का तकनीकी योगदान अनिवार्य किया गया है। विभाग ने इसका निर्देश जारी किया है।
जिले में 7500 में 150 विशिष्ट शिक्षकों का तकनीकी योगदान नहीं हुआ है।
विभाग ने निर्देश दिया है कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के प्रावधानों के आलोक में नियुक्त विद्यालय अध्यापकगण को एनपीएस से आच्छादित किया गया है। ऐसे में विशिष्ट शिक्षक को भी एनपीएस योजना से आच्छादित किया जाना है। इसके लिए उनके पास प्राण नंबर होना आवश्यक है। एनपीएस कर्मियों को ओपीजीएम एवं ई-एनपीएस के माध्यम से प्राण आवंटन की सुविधा उपलब्ध है। ई-एनपीएस की व्यवस्था पूरी तरह पेपरलेस है एवं इसमें अभ्यर्थी द्वारा सभी सूचनाओं को अपने स्तर से ऑनलाइन भरा जाएगा तथा नोडल पदाधिकारी के सत्यापन एवं स्वीकृति के बाद प्राण आवंटित हो जाएगा।
