बक्सर के इस स्कूल में हेडमास्टर कर रहे थे धांधली, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन तो मचा हड़कंप
बक्सर के इस स्कूल में हेडमास्टर कर रहे थे धांधली, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन तो मचा हड़कंप
मध्याह्न भोजन में 65 बच्चों को खाना खिलाकर 315 बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने वाले ब्रह्मपुर प्रखंड के देवकुली मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तेज कुमार को भारी पड़ गई है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विष्णुकांत राय ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय राजपुर निर्धारित किया गया है। पिछले दिनों जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान शारिक अशरफ के औचक निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ था।
निरीक्षण में विद्यालय में पाई गई अनियमितताओं के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था, लेकिन उनका स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने की स्थिति में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक पर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की थी। इसके आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
देवकुली के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने मध्याह्न भोजन योजना में वर्ग एक से पांच तक में लाभान्वित छात्रों की संख्या 137 एवं वर्ग छह से आठ में लाभान्वित छात्रों की संख्या 178 अर्थात कुल छात्र 315 छात्रों के विरुद्ध 65 छात्रों की भौतिक उपस्थिति पाई थी।
इन आरोपों में हुआ एक्शन
इस परिस्थिति में डीपीओ स्थापना ने अधिक छात्रों की उपस्थिति की प्रविष्टि कर खाद्यान्न एवं राशि का गबन करने, स्मार्ट क्लास के संचालन में लापरवाही बरतने, एवं विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने में विफल रहने के आरोप में बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण अपील एवं नियंत्रण) नियमावली 2005 के नियम 17 के आलोक में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें विभागीय कार्रवाई के अधीन किया है।
उन्होंने कहा है कि निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक को जीवन यापन भत्ता निलंबन मुख्यालय के पदाधिकारी द्वारा निर्गत अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर विभागीय नियमानुसार देय होगा। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र राजपुर निर्धारित किया गया है।
इस बाबत जारी कार्यालय आदेश में डीपीओ ने कहा है कि उनके विरुद्ध आरोप पत्र का गठन अलग से करते हुए संचालन एवं उपस्थापन पदाधिकारी नामित किए जाएंगे। संचिका पर जिला शिक्षा पदाधिकारी की सहमति प्राप्त है।
आरा में 25 जनवरी तक 9:30 से चार बजे तक चलेंगे स्कूल
आरा जिले में एक बार फिर अत्यधिक ठंड को देखते हुए एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 25 जनवरी तक जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल सहित) में शैक्षणिक गतिविधियों का समय 9:30 बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न के बीच ही रखने का निर्देश जिला दंडाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया के द्वारा दिया गया है।
