9:30 बजे से है सरकारी स्कूक खुलने का समय जबकि BEO ने 8 शिक्षकों का हाजरी 9 बजकर 13 मे ही काट दिया, इससे शिक्षकों हुए आक्रोषित

9:30 बजे से है सरकारी स्कूक खुलने का समय जबकि BEO ने 8 शिक्षकों का हाजरी 9 बजकर 13 मे ही काट दिया, इससे शिक्षकों हुए आक्रोषित
उच्च माध्यमिक विद्यालय तीसी के आठ शिक्षकों की हाजिरी चहुटा अंचल के बीईओ महेश पासवान ने समय से पहले विद्यालय में पहुंचकर काट दिया। इस मामले के बाद बीईओ के खिलाफ शिक्षकों में गहरा रोष है।
शिक्षकों के अनुसार नियमित जांच के दौरान चहुटा अंचल के बीईओ 9:13 बजे ही विद्यालय पहुंच गए। उस समय विद्यालय के आठ शिक्षक अनुपस्थित थे। बीईओ ने सभी आठ शिक्षकों की हाजिरी काट दी। इसके बाद सभी अनुपस्थित शिक्षक भी साढ़े नौ बजे से पहले विद्यालय पहुंच गये थे। विद्यालय के एचएम कैलाश साहु ने बताया कि वह भी जब 9:15 में विद्यालय पहुंचे तो शिक्षकों की हाजिरी काटी जा चुकी थी। जबकि विद्यालय का समय 9:30 बजे बजे से हैं।
बीईओ के द्वारा हाजिरी काटे जाने की जानकारी शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बीईओ महेश पासवान ने बताया कि वह नियम के अनुकूल ही शिक्षकों की हाजिरी काटे हैं। बताया जा रहा है कि यह मामला 13 जनवरी का है।