बिहार में कड़ाके की ठंड, पटना में इस तारीख तक 8वीं क्लास तक स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश
![](https://newstvbihar.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250115-WA0418-724x1024.jpg)
बिहार में कड़ाके की ठंड, पटना में इस तारीख तक 8वीं क्लास तक स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश
बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीतलहर का भी कहर है. ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं लिए राहत भरा संदेश आया है. पटना जिले में 18 जनवरी तक आठवीं क्लास तक की कक्षा को पूरी तरह बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है.
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने यह आदेश जारी किया है. यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों प्री प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केदो पर लागू होंगे. हालांकि, नवीं कक्षा से ऊपर के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह के 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी.
बता दें कि इससे पहले 12 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश था, जिसके बाद यह बढ़कर 15 जनवरी तक किया गया और फिर और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए 18 जनवरी तक स्कूलों को बंद किया गया. जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई ह, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः इस कार्य लेकर आदेश आता पटना जिला के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया जाता है.
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां 9:00 से 3:30 तक संचालित की जाएंगी. जिलाधिकारी ने आदेश में यह भी कहा है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा. बता दें कि बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने की तारीख बढ़ाई गई है. बता दें कि पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 जनवरी से एक बार फिर बिहार में भीषण ठंड का कहर का अलर्ट जारी किया है. 18 जनवरी से बिहार में कनकनी बढ़ जाएगी.