स्कूल में शिक्षिका से अभद्रता कर रहे थे प्रिंसिपल और टीचर, शिक्षा विभाग ने दोनों को किया निलंबित - News TV Bihar

स्कूल में शिक्षिका से अभद्रता कर रहे थे प्रिंसिपल और टीचर, शिक्षा विभाग ने दोनों को किया निलंबित

0

स्कूल में शिक्षिका से अभद्रता कर रहे थे प्रिंसिपल और टीचर, शिक्षा विभाग ने दोनों को किया निलंबित

दरभंगा के पतोर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचयात के श्रीदिलपुर मध्य विद्यालय में एक महिला शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी शिक्षक सुनील कुमार मेहरा और प्रधानाध्यक अमरनाथ झा को जिला शिक्षा पदाधिकारी के एन सदा ने निलंबित कर दिया है।

बताया जाता है कि आरोपी महिला शिक्षिका के साथ लगातार कई दिनों से अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसकी शिकायत शिक्षिका प्रिंसिपल से लगातार कर रही थी लेकिन बीच बचाव के बाद भी शिक्षक ने अपनी आदत में बदलाव नहीं लाया और सोमवार को भी उसने महिला शिक्षिका के साथ स्कूल परिसर में ही अभद्रता की तो उसने परिजनों और डायल 112 को सूचना देकर बुला लिया। डायल 112 के पहुंचने से पहले महिला शिक्षिका के परिजन स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। जहां बाद पहुंची डायल 112 की पुलिस पिटाई खा रहे शिक्षक को छुड़ाकर अपने साथ थाना लेकर चली गई। हालांकि देर रात तक थाना में किसी भी तरफ से कार्यवाई के लिए आवेदन नहीं दिया गया है।

बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलते ही देर शाम आरोपी शिक्षक शिक्षिका और प्रिंसिपल को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तलब किया गया। जहां, पूरी घटना की जानकारी ली गई। डीईओ को दिए गए जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक लगातार छेड़खानी करते आ रहे थे। पिछले 10 जनवरी को भी छेड़खानी की गई थी जिसकी शिकायत पीड़ित शिक्षिका ने प्रिंसिपल अमरनाथ झा से की थी लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई थी जिसके बाद सोमवार को भी छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया। उसने स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं होता देखकर उसने डायल 112 की पुलिस को बुला लिया था। इन सभी बातों को सुनने के बाद डीईओ केन एन सदा ने तीनों शिक्षकों को फटकार लगाते हुए मामले को खत्म करने की हिदायत दी थी। लेकिन बात नहीं सुलझने के बाद प्रिंसिपल अमरनाथ झा को प्रशासनिक असक्षमता के आरोप निलंबित कर दिया गया है। वहीं आरोपी शिक्षक सुनील कुमार मेहरा को भी निलंबित कर दिया गया है।

इस सम्बंध में दरभंगा के डीईओ केन एन सदा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही देर शाम को प्रिंसिपल सहित तीनो शिक्षकों को बुलाया गया था। तीनों से मामले की जानकारी ली गई थी। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है वहीं स्कूल के प्रिंसिपल को प्रशासनिक अक्षमता के कारण निलंबित कर दिया गया है। इधर, पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने बताया कि डायल 112 की पुलिस ने आरोपी शिक्षक को थाना ले आई है लेकिन महिला शिक्षिका की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही उचित कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे