राज्य किसान संगठन के जिला अध्यक्ष पद की मोहम्मद इनायत आलम को मिली जिम्मेदारी  - News TV Bihar

राज्य किसान संगठन के जिला अध्यक्ष पद की मोहम्मद इनायत आलम को मिली जिम्मेदारी 

0

राज्य किसान संगठन के जिला अध्यक्ष पद की मोहम्मद इनायत आलम को मिली जिम्मेदारी 

 

बिहार राज्य किसान संगठन के अध्यक्ष ने आज अररिया जिला अंतर्गत दिया होटल में अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया,

बैठक में अररिया जिला के किसान अध्यक्ष के पद और जिला सचिव के पद के साथ-साथ जिला मीडिया प्रभारी के पद पर भी चुनाव किया गया

बिहार किसान संगठन के राज्य अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार आलम ने अररिया जिला के कर्मठ सह समाज से जुड़े हुए समाजसेवी मोहम्मद इनायत आलम को अररिया जिला किसान अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी उनके कंधों पर दी साथ ही साथ उन्हें जिला मीडिया प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई जबकि जिला सचिव की जिम्मेदारी घनश्याम मंडल को सौपी गई

इस मौके पर बिहार किसान संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार आलम ने कहा कि हम अभी हम पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं सभी जिलों में जा रहे हैं और सभी जिलों में सभी किसानों को इस संगठन से जोड़ने की हमने मुहिम चला रखी है इसी क्रम में हम हर जिला में अपने जिला अध्यक्ष और सचिव सहित कई पदों का सृजन कर रहे हैं और वहां की जिम्मेदारी उन्हीं लोगों के कंधे पर दे रहे हैं ताकि राजभर के एक-एक किसान हमारे संगठन से जुड़े और ताकि उन्हें किसी भी तरह की समस्या ना हो उनकी समस्याओं का के लिए हम लोग की जान से लड़ेंगे इसके लिए चाहे हम लोगों को जो भी कीमत अदा करनी पड़ेगी हम लोग करने को तैयार हैं

बिहार किसान संगठन के अररिया जिला के किस संगठन अध्यक्ष बनने पर मोहम्मद इनायत आलम ने संवाददाता से कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होगी किसान भाइयों की समस्याओं का निदान करना

हमारे जिले में कोशिश रहेगी कि सभी किसान को सही समय पर खाद बीज आदि उपलब्ध करा दिया जाए इसके लिए किसी तरह की उनसे अवैध रूप से राशि नहीं वसूली जाए

उन्होंने कहा कि हमें जो अध्यक्ष महोदय ने जिला की जिम्मेदारी दी है मैं बखूबी उनको निभाने की कोशिश करूंगा और यह भी मेरी कोशिश रहेगी कि उन्हें मेरी ओर से किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिले

उन्होंने कहा कि मैं इस संगठन को जिला में बहुत मजबूत करना चाहता हूं जिला के हर एक किस को इस संगठन से जोड़ूंगा और उन्हें उनका हक दिलाने का भर्षक प्रयास करूंगा

इस मौके पर हाजी लाइक साहब, मोहम्मद इकराम रवि भगत मोहम्मद आलम सहित सेकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे