बीपीएससी शिक्षक फफक-फफककर रोने लगे विद्यालय में, प्रधानाध्यापक के पति पर लगाया पीटने का आरोप

0
n645983337173587289784705681d264b668b3a70fc9fb60ebe53c65e663192f50584822f0f5936262d7652

बीपीएससी शिक्षक फफक-फफककर रोने लगे विद्यालय में, प्रधानाध्यापक के पति पर लगाया पीटने का आरोप

 

 

बिहार के एक विद्यालय के शिक्षक का विद्यालय परिसर में अपने अन्य सहकर्मी के सामने रोते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक अपने प्रभारी के पति पर पीटने का आरोप लगा रहे हैं।

वीडियो में विद्यालय के अन्य शिक्षक भी दिख रहे हैं। साथ ही विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका भी दिख रही है। वहां मौजूद अन्य लोग इस घटना की निंदा करते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि यह वीडियो सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंझौल पश्चिम का है, जहां पदस्थापित सहायक शिक्षक रोते हुए शिक्षक प्रधानाध्यापिका के पति पर पीटने का आरोप लगा रहे हैं।

बीपीएससी शिक्षक ने एचएम पर लगाये गंभीर आरोप
वीडियो में फफक फफक कर रोने वाले शिक्षक की पहचान सुलिन्दाबाद निवासी बीपीएससी शिक्षक मो वासीद के रूप में बताई जा रही है। वायरल वीडियो में पीड़ित शिक्षक ओर अन्य सहकर्मी शिक्षक प्रधानाध्यापिका के पति पर विद्यालय आकर सहायक शिक्षक के साथ मारपीट की बात कह रहे हैं। शिक्षक का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका अनवरी खातुन द्वारा 2024 के बचे सीएल स्वीकृति नहीं देने के कारण विवाद हुआ। इसी बीच प्रधानाध्यापिका के पति विद्यालय जाकर उनके साथ मारपीट की। इस पूरी घटनाक्रम को विद्यालय के ही शिक्षकों द्वारा वीडियो बना लिया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्रवाई की मांग की

वायरल वीडियो में शिक्षक मो वासिद ने कहा कि हाजरी काट रही थी। इसी बात का विरोध किए तो उनके पति आकर मेरे साथ मारपीट किया और बार बार आकर धमकी देता है। वही अन्य सहकर्मी शिक्षक इसे सरासर गलत बता मामले को दूर तक ले जाने की बात कह रहे है। शिक्षकों ने कहा कि वह लोग बाहर से आते हैं ऐसे में क्या होगा। वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापिका वीडियो बनाने का विरोध करती नजर आ रही है। विद्यालय के अन्य शिक्षक भी घटना पर आक्रोश जताते प्रधानाध्यापिका के पति द्वारा मारपीट का विरोध कर रहे हैं। पीड़ित शिक्षक मो वासिद उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। प्रधानाध्यापिका अनवरी खातून ने आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उसके पति ने ऐसा नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे