2025 के पहले दिन ही स्कूलों में छापेमारी शुरू, डीएम के साथ पहुंचे कई बड़े अधिकारी, सभी विद्यालय सरकार के राडार पर, सख्त कार्रवाई का आदेश जारी

0
n641130163173278892603101bb6c3fa7a9a31b93c2a4855411bea62899d7842a9d61bd7a8293679b85e816

2025 के पहले दिन ही स्कूलों में छापेमारी शुरू, डीएम के साथ पहुंचे कई बड़े अधिकारी, सभी विद्यालय सरकार के राडार पर, सख्त कार्रवाई का आदेश जारी

 

 

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग के एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ जहाँ आये दिन नए नए फरमान जारी कर रहे हैं. वहीँ स्कूलों में लापरवाही बरतनेवाले शिक्षकों और कर्मियों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

कड़ी में जिलाधिकारी अमन समीर ने साल के पहले दिन ही स्कूलों की जांच शुरू करा दी. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी के टारगेट में था कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय. जिसके जांच की जिम्मेदारी अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी को दी गई थी.

जांच टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण प्रभारी और अन्य ऑफिसर शामिल थे. कई जगहों पर तो जिला स्तर के अधिकारी भी पहुंचे थे. जिनके द्वारा स्कूलों की जांच की गई. सभी संबंधित पदाधिकारियों ने संबद्ध विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा छात्राओं की उपस्थिति, भोजन की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

जाँच के क्रम में पाई गई खामियों से संबंधित रिपोर्ट उनके द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. जाँच प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जायेगी. हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी स्कूलों के संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके बाद एक-एक करके जिले के सभी स्कूलों की जांच की जाएगी. ऐसे में इसके लिए भी प्लान तैयार हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे