बिहार के विभिन्न सरकारी स्कूलों से 2956 बाल वैज्ञानिक हुए चयनित

0
Scientist-Aakash

बिहार के बाल वैज्ञानिक  ;—सबसे अधिक बाल वैज्ञानिक 333 हुए औरंगाबाद जिले से चयनित जबकि वैशाली जिले से 311 बाल वैज्ञानिक चुने गए वैशाली दूसरे स्थान पर बाल वैज्ञानिक चुने जाने के मामले पर है

 

दस – दस हजार की छात्रवृत्ति मिलेगी विज्ञान मॉडल तैयार करने के लिए प्रति छात्र को

पटना जिला से 110 छात्रों का चयन हुआ है बाल वैज्ञानिक के तौर पर

राष्ट्रीय स्तर तक होगी मॉडल प्रतियोगिता

 

जिन बच्चों का बाल वैज्ञानिक रूप में चयन हुआ है वह इंस्पायर मॉडल प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिला स्तरीय प्रदर्शनी 26 और 27 सितंबर को होगी इसमें चयन पर राज्य स्तरीय 29 और 30 सितंबर को इन बाल वैज्ञानिकों को मिलेगा मौका और राष्ट्रीय स्तर की मॉडल प्रतियोगिता 9 से 11 अक्टूबर के बीच में आयोजित की जाएगी इसमें राज्य स्तर पर चुने गए बाल वैज्ञानिकों को मिलेगा मौका

इंस्पायर अवार्ड के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सुबह के 2956 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है इनको 10000 रुपए की छात्रवृत्ति भी मिलेगी जिससे विज्ञान मॉडल तैयार करेंगे इसके बाद जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे

हर साल सबसे ज्यादा औरंगाबाद जिले से 330 और वैशाली से 311 का चयन हुआ है विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हर साल स्कूली बच्चों में विज्ञान की सोच बढ़ाने के लिए इंस्पायर अवार्ड का आयोजन करता है इसमें क्लास 36 से क्लास 10वीं तक के छात्रों से विज्ञान का आईडिया मांगा जाता है

10 जिलों से पीछे है पटना के चयनित छात्र

पटना जिला से मात्र 110 छात्रों का ही चयन हुआ है या सुबह के 10 जिलों से पीछे है पटना शहरी क्षेत्र और नौबतपुर से 12 12 फुलवारी शरीफ से 11 पुनपुन से 10 का चयन हुआ है वही सुबह में 2021 में 4653 2020 में 4032 का चयन हुआ था

जिला वार चरित्र बाल वैज्ञानिक की सूची

अररिया से छे अरवल से तीन औरंगाबाद से 330 बांका से 152 बेगूसराय से 54 भागलपुर 165 भोजपुर से 28 बक्सर से की दरभंगा से 31 गया से चार 256 गोपालगंज से 28 जमुई से 30 जहानाबाद से 49 कैमूर से का एकादशी कटिहार से 63 खगड़िया से 32 किशनगंज से 60 लखीसराय से 10 मधेपुरा से 24 मधुबनी से 11 मुंगेर से 16 मुजफ्फरपुर 113 नालंदा से 107 नवादा से 38 पश्चिमी चंपारण से 51 पटना से 110 पूर्वी चंपारण से 48 पूर्णिया से 162 रोहतास से 112 सहरसा से 12 समस्तीपुर से 48 सारांश 128 शेखपुरा से 14 शिवहर से 12 सीतामढ़ी से 23 सिवान से 121 सुपौल से 16 वैशाली से 311 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे