अररिया जिला अंतर्गत रजोखर बाजार मे आज शाम मोशायरा के नाम

अररिया जिला अंतर्गत रजोखर बाजार मे आज शाम मोशायरा के नाम
अररिया जिला अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 5 के रजोखर बाजार में युवा शक्ति संगठन राजोखर के द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम अख्तर ने आज 15 दिसंबर 2024 को रजोखर बाजार के रजोखर पब्लिक स्कूल के परिसर में एक रंगारंग मुशायरा का आयोजन करने को लेकर गणमान्य लोगो, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगो के साथ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया!
न्यूज़ टीवी बिहार के संवादाता मोहम्मद इनायत आलम द्वारा इस इस मुशायरा कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य मैं पूछे जाने पर मोहम्मद वसीम अख्तर ने बताया कि इस प्रोग्राम को करने का मेरा मकसद है समझ में बढ़ते हुए नशाखोरी को कम से काम करना
उन्होंने बताया कि आज नशा खोरी पूरे समाज को खोखला कर रही है नशाखोरी के लत लगे बच्चे तरह-तरह की चोरी पॉकेट मेरी और गलत काम करने लगे हैं
आगे उन्होंने बताया कि हमारा मकसद समाज मैं फैली तरह-तरह की बुराइयों को जड़ से समाप्त करना है
नाम लिखिए मुखिया मिन्नतुल्लाह डॉ मुर्शीद सामाजिक कार्यकर्ता सैफुल हुडा सरपंच सिकंदर अन्य समाज सेवी उपस्थित थे