बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों की दिन में तीन बार बन सकती है हाजिरी
बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों की दिन में तीन बार बन सकती है हाजिरी
सरकारी स्कूलों में विभाग ने एक बार फिर शिक्षकों पर शिकांजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। अब शिक्षकों की दिन में तीन बार हाजिरी बनवाने का निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में स्कूलों में तीन बार शिक्षकों की हाजिरी व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया गया है।
हालांकि नई व्यवस्था पहली दिसंबर से लागू होने की संभावना है। शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को लेकर विभाग ने नई पहल की है। बच्चों को बेहतर शिक्षा व शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर विभाग ने तैयारी की है। इस नई पहल का उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ पूरे विद्यालय अवधि में स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है।
वर्तमान में स्कूलों में दो बार शिक्षकों की हाजिरी बन रही। लेकिन, विभाग को विभिन्न जगहों से विद्यालय अवधि में शिक्षकों के विद्यालय से गायब रहने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसे देखते हुए अब विभाग ने एक दिन में तीन बार शिक्षकों की हाजिरी की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इससे शिक्षकों के विद्यालय से गायब रहने की आदत पर लगाम लगाया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षकों की तीसरी उपस्थिति औचक होगी। जिलाधिकारी या शिक्षा विभाग के अधिकारी किसी भी स्कूल में शिक्षकों कि उपस्थिति दिन में चेक करा सकते हैं। औचक चेकिंग के दौरान विद्यालय अवधि के बीच में शिक्षकों की हाजिरी बनवाई जाएगी। इस दौरान विद्यालय से गायब पाए गए शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
