शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर और शिक्षक, पुलिस की गाड़ी तक टांगकर ले जाना पड़ा

0
n64020711417325182404075d616f04e8604c1ea067d8d544313a066411825894ec4616653ff4298edf0dd1

शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर और शिक्षक, पुलिस की गाड़ी तक टांगकर ले जाना पड़ा

 

शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए। मामला नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके का है। मध्य विद्यालय गुलने के हेडमास्टर और शिक्षक नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए।

स्कूल में जब दोनों अजब-गजब हरकतें करने लगे,तो बच्चों ने अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी। जब लोग स्कूल पहुंचे तो दोनों गुरुजी नशे में धुत्त होकर झूमते हुए मिले। फिर पुलिस को स्कूल बुलाया गया। एक शिक्षक की तो हालत यह थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। लोग उसे टांगकर डायल 112 आपात वाहन तक ले गए। इसका वीडियो भी क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार गुलनी स्कूल के हेडमास्टर नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार गुरुवार को शराब पीकर स्कूल पहुंच गए। स्कूल में वे नशे में धुत्त होकर बच्चों के सामने अजीब हरकतें करने लगे। बच्चों को शक हुआ तो उन्होंने घर जाकर अपने परिजन को बताया। परिजन स्कूल पहुंचे तो डायल 112 को इसकी सूचना दी। तब तक स्कूल में भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों नशेड़ी शिक्षकों को पुलिस किसी तरह गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई।

दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि दोनों शिक्षक शराब के नशे की हालत में शिक्षण कार्य कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दोनों को थाने लाई, जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे