BREAKING NEWS :–STET 2024 का रिजल्ट जारी , बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी की, परिणाम, यहां देखें रिजल्ट
BREAKING NEWS :–STET 2024 का रिजल्ट जारी , बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी की, परिणाम, यहां देखें रिजल्ट
इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का परिणाम आज जारी किया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर दोपहर 1:45 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे।
https://secondary.biharboardonline.com/
बिहार STET 2024 का रिजल्ट आज होगा जारी
इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम सीधे इस लिंक https://secondary.biharboardonline.com/ पर क्लिक कर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण तैयार रखें ताकि परिणाम आसानी से देखा जा सके।
https://secondary.biharboardonline.com/
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जारी करेंगे परिणाम
https://secondary.biharboardonline.com/
STET परीक्षा बिहार में शिक्षकों की योग्यता तय करने के लिए आयोजित की जाती है और यह परिणाम उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
*_✴️BREAKING STET का रिजल्ट जारी, 70.25% कैंडिडेट पास: 4 लाख 23,822 उम्मीदवार में से 2 लाख 97 हजार सफल; क्वालिफाइड TRE-4 की दे पाएंगे परीक्षा_*
_बिहार बोर्ड ने आज माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट जारी किया। STET की परीक्षा में 70.25% कैंडिडेट सफल हुए हैं। कुल 4 लाख 23,822 उम्मीदवार में से 2 लाख 97 हजार उम्मीदवार ने क्वालिफाइड किया है। ये सभी अभ्यर्थी TRE-4 के लिए अब फॉर्म भर सकते हैं।_
*_5 महीने की देरी से यह रिजल्ट आया है। 9-10 तक में 73.77 प्रतिशत कैंडिडेट पास हुए हैं।_*
_बोर्ड पपेर 1 और पेपर 2 दोनों का परिणाम जारी किया है। रिजल्ट BESB की ऑफिसियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी हुआ।_
*_बिहार बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार STET-1, की परीक्षा 1 मार्च से 20 मार्च के बीच होनी थी, लेकिन कुछ कारण से इसकी तारीख बढ़ा दी गई थी। तय तारीख से परीक्षा होती तो रिजल्ट मई में ही आ जाता, लेकिन बाद में पेपर फर्स्ट की परीक्षा 18 मई से 29 मई के बीच ऑनलाइन मोड में हुई थी।_*