लहटोड़ा गाँव के निवासी मोहम्मद जसिम पिता मोहम्मद एकराम का पटना मे कल रात इलाज के दौरान हुई मौत, उनकी मौत की खबर मिलते ही पुरे गाँव मे छाया गम का माहौल
लहटोड़ा गाँव के निवासी मोहम्मद जसिम पिता मोहम्मद एकराम का पटना मे कल रात इलाज के दौरान हुई मौत, उनकी मौत की खबर मिलते ही पुरे गाँव मे छाया गम का माहौल
अररिया सदर प्रखंड के लहटोड़ा गाँव के निवासी मोहम्मद जसिम पिता मोहम्मद एकराम का पटना मे कल रात पेट की बीमारी का इलाज के दौरान मौत हो गईं, उनके परिवार के लोगो ने बताया की उनकी जनाजे की नमाज 6 नवंबर को सुबह 10 बजे उनके पैतृक गाँव लहटोरा मे अदा की जाएगी
मरहूम मोहम्मद जसिम की अचानक मौत हों जाने से उनके दोस्त व एहवाब को काफ़ी सदमा पहुंचा है ख़ासकर उनकी मौत का सदमा मोहम्मद ऐनायत आलम को हुआ है
मरहूम मोहम्मद जसिम की मौत पर मोहम्मद ऐनायत आलम ने कहा की मोहम्मद जसिम रिश्ते मे तो मेरे दादा थे लेकिन हमारा बचपन उनके साथ ही गुजरा है हमलोग हमेशा साथ साथ रहे है बचपन मे हमलोग बहुत सारे खेल खेला करते थे, वो मेरा दादा के साथ ही साथ बहुत अच्छे दोस्त भी थे
मोहम्मद ऐनायत ने कहा की मरहूम बहुत ही ईमानदार व नेक दिल इंसान थे उन्होंने किसी का भी कभी बुरा नहीं किया बल्कि हमेशा लोगो की मदद की और लोगो को अच्छी बात बताते थे, आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें है
मोहम्मद जसिम की मौत से गाँव के सारे लोगो मे गम का माहौल है
गाँव के मोहम्मद ऐनायत आलम, मोहम्मद रागिब आलम, मोहम्मद फरहान,, अल्हज हसन रेजा सहित सेकड़ो लोगो ने मरहूम के अल्लाह तबारक ताला से उनके गुनाह की मगफिरत की दुआ की और जन्नतुल फ़िरदौस मे आला से आला मोकामा की भी दुआ की,