महिला आरक्षण बिल को मिली मंजूरी , विशेष सत्र के बीच हुई कैबिनेट की मीटिंग - News TV Bihar

महिला आरक्षण बिल को मिली मंजूरी , विशेष सत्र के बीच हुई कैबिनेट की मीटिंग

0

महिला आरक्षण बिल को मिली मंजूरी , विशेष सत्र के बीच हुई कैबिनेट की मीटिंग

 

 

संसद के विशेष सत्र के बीच कैबिनेट की अहम बैठक हुई उसमें महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है इस बिल को लेकर कई तरह के क्या लगाए जा रहे थे लेकिन तमाम प्रयासों को दरकिनार करते हुए केंद्र कैबिनेट में इस बिल को मंजूरी दे दी अब बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा

महिला बल में क्या है

महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्यसभा विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत या एक तिहाई सिम आरक्षित करने का प्रस्ताव है विधेयक में 33 फर्दी कोटा के भीतर एससी एसटी और एंग्लो इंडियन के लिए अप आरक्षण का भी प्रस्ताव है 15 साल बाद महिलाओं के लिए सीटों का आरक्षण समाप्त हो जाएगा

कई सालों से यह बिल था पेंटिंग

कल 27 साल से लंबित महिला आरक्षण विधायक सब संसद के पटल पर आ गई है आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 15% कम है जबकि राज्यसभा में उनका प्रतिरूप 10% से भी काम है इस मुद्दे पर आखिरी बार कदम 2010 में उठाया गया था

अभी लोकसभा में 14% महिला सांसद

 

अभी लोकसभा में 78 महिला सदस्य चुनी गई जो कुल संख्या 543 के 15% दिसंबर में आए आंखों के अनुसार राज्यसभा में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व 14% है 10 राज्यों के प्रतिनिधित्व से भी काम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे