IMG-20241102-WA0080

एक मजदूर के बेटे ने की BPSC की परीक्षा क्रेक, बने हेड मास्टर

ईमानदारी से की गईं मेहनत अपना रंग जरूर दिखाती है.ये बाते एक गरीब मजदूर का बेटा मोहम्मद हैदर अली ने बिहार लोक सेवा आयोग की हेड मास्टर की परीक्षा मे अपनी सफलता का परचम लहरा कर साबित कर दिया है

मोहम्मद हैदर अली एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है उनके पिता जी ने अपनी जिंदगी मजदूरी कर बिताई है लेकिन आज अपने बेटे की इस कामयाबी को देखने के लिए इस दुनिया मे नहीं है वर्ष 2022 मे ही उनका इंतकाल हो गया था

पुरे घर की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही हैदर अली अपनी पढ़ाई को जारी रखे हुए थे आखिरकार उन्हें कामयाबी हासिल हुई

अपनी इस कामयाबी मे उन्होंने बताया की परिवार के सभी लोगो की दुआ और दोस्तों का सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसे हम कभी भुला नहीं सकते है

उन्होंने कहा की हमने हमेशा से ईमानदारी पुर्वक मेहनत किया है ईमानदारी से किया गया मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है

मै आज के नोजवानो को कहना चाहता हुँ की उन्हें ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए ताकि आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाए आज सिर्फ भीड़ अधिक है सीरियस स्टूडेंट की आज भी कमी जौ स्टूडेंट होनी पढ़ाई के प्रति सीरियस है उन्हें आज भी कामयाबी की कोई कमी नहीं है इसलिए आप लोग दिखावे की लिए नहीं बल्कि कामयाब होने की लिए मेहनत करें एक दिन आएगा ज़ब आप भी कामयाब हो जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे