राजभर के 31552 सरकारी स्कूलों में बाउंड्री नहीं है , 8393 स्कूलों की बाउंड्री है टूटी हुई
राजभर के 31552 सरकारी स्कूलों में बाउंड्री नहीं है , 8393 स्कूलों की बाउंड्री है टूटी हुई
राजधानी पटना समेत बिहार के 75466 सरकारी स्कूलों में से 31552 स्कूलों में बाउंड्री नहीं है वहीं 8393 स्कूलों की बाउंड्री भी टूटी हुई है सबसे ज्यादा बिना बाउंड्री वाले स्कूलों के मामले में पटना जिला आगे है पटना जिला के 3486 विद्यालय में से ₹250 में बंदी नहीं है पटना के अलावा मुजफ्फरपुर भागलपुर छपरा गोपालगंज मधेपुर मधुबनी गया समस्तीपुर और रोहतास में सबसे ज्यादा सरकारी विद्यालयों में बाउंड्री नहीं है इस कारण उन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र शिक्षक और प्रधानाध्यापक खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत विद्यालय में अधिक से अधिक बाउंड्री का निर्माण हो सके इसके लिए प्रयासरत है
परिसर में झांकते रहते हैं बाहरी व्यक्ति
पटना में एंटा घाट प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय बजाज बाकरगंज में चार तिवारी नहीं है घंटा घाट स्कूल की प्रिंसिपल चंचल कुमारी के अनुसार स्कूल के पैसे से कंटीला तार से घर कर कम चलाया जा रहा है बच्चे और शिक्षक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं भारी व्यक्ति स्कूल में जागते रहते हैं बाउंड्री नहीं होने से आवारा पशु परिसर में घूमते रहते हैं
बच्चे सुरक्षित महसूस नहीं करते
विद्यालयों में बाउंड्री नहीं होने से शिक्षकों के साथ बच्चे भी खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करते हैं प्रधानाध्यापक को चोरी का डर हमेशा सताता रहता है कक्षाओं में रखे सामान सुरक्षित नहीं रहते हैं स्कूलों में लगे चंपा चल नाल आदि चोरी हो जाते हैं या सामाजिक तत्व उन्हें तोड़ देते हैं जानवर घुसकर गंदगी फैलाते हैं ।