रसोइया के साथ रंगरलियां मनाते पकड़े गए हेडमास्टर, पत्नी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर पीटा

0
n6365468301729856241900d2dd72fd3a80a0a4f8bb2bf370023db434d88b7b4de54c43eb9f70fcbf1ae4a5

रसोइया के साथ रंगरलियां मनाते पकड़े गए हेडमास्टर, पत्नी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर पीटा

 

बिहार के मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तकिया टोला हिसार में ग्रामीणों ने एक प्रधानाध्यापक को रसोइया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी.

प्रधानाध्यापक की पहचान आशुतोष कुमार के रूप में की गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि, एचएम को रसोइया के साथ रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. उनकी पत्नी ने ही ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्हें बंधक बना ली और पिटाई की. घटना की सूचना पाकर खिरहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हंगामा को शांत कराया.

रसोइया के साथ एचएम का तीन साल से संबंध

हेडमास्टर की पत्नी ने दावा किया है कि उनके पति का स्कूल की रसोइया के साथ तीन साल से अवैध संबंध चल रहा है. कई बार मना करने के बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.

रसोइया के साथ रंगे हाथों पकड़े गए हेडमास्टर

मिली जानकारी के अनुसार, राढ़ गांव निवासी एचएम आशुतोष कुमार तकिया टोला हिसार के प्राइमरी स्कूल में प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उनकी पत्नी चुपचाप राढ़ गांव से तकिया टोला पहुंची. कुछ ग्रामीणों की मदद से अपने पति को रसोइया के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. घटना के बाद रसोइया भी एचएम के साथ रहने के लिए अड़ गई, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया.

पुलिस ने क्या कहा?

इधर खिरहर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे