इन शिक्षकों के वेतन मे होंगी बढ़ोतरी शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा
इन शिक्षकों के वेतन मे होंगी बढ़ोतरी शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अनुकंपा वाले 6430 पोस्ट पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है और उनकी जल्दी ही नियुक्ति करा दी जाएगी।
वित्त रहित को अनुदान देने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो अनुदान करना था ,वह हमने कर दिया है और जो उसमें क्वालीफाई करते हैं उन्हें अगले सप्ताह में चला जाएगा। यूनिवर्सिटी का भी जो ग्रैंड था वह हमने पूरा कर दिया है।
वहीं गेस्ट टीचर के मामले में उन्होंने कहा कि इसमें कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है हम लोगों ने उनको अपनी मांगों के साथ कार्यालय में बुलाया है बहुत सारे शिक्षकों का सरकार ने किया है । उन्होंने कहा कि जो शिक्षक नियुक्त हुए हैं उनकी जो मांगे हैं उस पर विचार किया जाएगा और जो निर्णय होगा उससे अवगत करा दिया जाएगा।
शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पर उन्होंने कहा कि वह रखे गए हैं। शारीरिक शिक्षक वाले बहुत सारे है। जिसमें हम अपने बजट के अनुसार फैसला लेंगें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में बहुत सारी लाखों की संख्या में नौकरियां दी गई बीपीएससी के थ्रू सक्षमता एवं अनुकंपा के थ्रू और बहुत सारे ऐसे हैं लोगों को नौकरी दी गई है