14 साल से शिक्षा विभाग के साथ चालाकी कर रही थी शिक्षिका, अब खतरे में पड़ी नौकरी; 2 दिन के अंदर मांगा गया जवाब - News TV Bihar

14 साल से शिक्षा विभाग के साथ चालाकी कर रही थी शिक्षिका, अब खतरे में पड़ी नौकरी; 2 दिन के अंदर मांगा गया जवाब

0

14 साल से शिक्षा विभाग के साथ चालाकी कर रही थी शिक्षिका, अब खतरे में पड़ी नौकरी; 2 दिन के अंदर मांगा गया जवाब

 

बिहारशरीफ के नूरसराय प्रखंड के शिक्षा मित्र की बहाली में विभागीय रोस्टर मेंं गड़बड़ी का मामला सामने आया है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नूरसराय द्वारा जारी एक पत्र में शिक्षा मित्र की बहाली में अति पिछड़ा वर्ग की महिला कोटि में पिछड़े वर्ग की शिक्षिका का चयन किया गया है।

यह मामला तब सामने आया जब शिकायत के आधार पर नूरसराय प्रखंड के बीईओ ने उक्त शिक्षिका से बहाली के संदर्भ में स्पष्टीकारण मांगा।

इस मामले में मुज्जफरपुर पंचायत के मध्य विद्यालय परासी की शिक्षिका अंचला कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जांच में पाया गया कि वर्ष 2005 के दौरान पंचायत सचिव और मुखिया की मिली भगत से नियुक्ति की गई थी।

उस समय दो रिक्तियां थीं, एक सामान्य कोटि और दूसरी अति पिछड़ा वर्ग कोटि की। सामान कोटि में जहां क्रांति कुमार का चयन किया गया, वहीं अतिपिछड़ा वर्ग महिला कोटि में अंचला कुमारी का चयन किया गया । जो पिछड़ा वर्ग से आती हैं।

दो दिन में देना होगा जवाब

बीईओ के पत्र में कहा गया है कि उक्त शिक्षिका का चयन शिक्षा मित्र के पद पर अति पिछड़ा वर्ग की कोटि में किया गया है जो अभिलेख और नियमानुसार गलत प्रतीत होता है। इस मामले में उक्त शिक्षिका से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है

इसके अलावा, शिक्षिका को शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक व जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। वहीं, शिकायत कर्ता का आरोप है कि तत्कालीन बीईओ ने इस मामले को नजरअंदाज कर करते हुए शिक्षिका के मामले को लंबित छोड़ दिया था।

वहीं, वर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) आनंद शंकर के आने से न्याय की आस जगी है।

स्कूल में गंदगी देख बिफरे विधायक

उधर, दरभंगा जिले के बहेड़ी में स्थानीय विधायक प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झरवरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में गंदगी जमी हुई थी, जिसको देखकर विधायक बिफर पड़े।

इसके बाद उन्होंने तुरंत स्कूल से जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन पर विद्यालय संबंधी समस्या को रखा। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक रश्मि कुमारी से विद्यालय के अंदर साफ सफाई, शैक्षणिक माहौल एवं उपस्थिति पंजी के साथ छेड़छाड़ को लेकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे