सांसद के विवादित बयान पर अररिया जिला के जन समुदाय मे भारी आक्रोश, विभिन्न संगठनों ने सांसद का फूंका पुतला  - News TV Bihar

सांसद के विवादित बयान पर अररिया जिला के जन समुदाय मे भारी आक्रोश, विभिन्न संगठनों ने सांसद का फूंका पुतला 

0

सांसद के विवादित बयान पर अररिया जिला के जन समुदाय मे भारी आक्रोश, विभिन्न संगठनों ने सांसद का फूंका पुतला 

 

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया में विवादित बयान देकर बवाल मचा दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ के दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना पड़ेगा।’

.हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अपने संबोधन में सांसद के विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को अलग-अलग संगठनों ने सांसद का पुतला फूंका. जिला कांग्रेस कमेटी, अररिया का मुद्दा व एआइएमआइएम ने चांदनी चौक पर अलग-अलग समय पर पहुंचकर अररिया सांसद प्रदीप सिंह का पुतला फूंका व उनके खिलाफ नारेबाजी की.

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर, अररिया मुद्दा के संयोजक फैसल जावेद यासीन व एआइएमआइएम के जिला अध्यक्ष राशिद अनवर ने कहा कि सासंद का पद एक गरिमामयी पद होता है. उनको इस तरह के भड़काउ भाषा के इस्तेमाल नहीं करना चाहिये क्योंकि जीतने के बाद वह सभी जिलेवासी के सांसद हैं. न कि सिर्फ एक वर्ग विशेष के सांसद है. जाकिर अनवर ने कहा कि सांसद पर प्राथमिकी दर्ज हो. उनकी गिरफ्तारी हो. अररिया ही नहीं पूरा सीमांचल गंगा जमुनी तहजीब का गवाह रहा है. यहां के हिंदू-मुस्लमान सब आपसी प्रेम व सद्भावना के साथ सदियों से रहते आ रहे हैं, जिसको वोट की गंदी राजनीति के कारण सांसद द्वारा बिगाड़ने की नापाक साजिश की जा रही है. अररिया की जनता मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है.

सांसद का भाषण निंदनीय : सरफराज

अररिया.अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह का भड़काऊ भाषण निश्चित रूप से निंदनीय है. एक सम्मानित जन प्रतिनिधि को इस तरह हिंदू-मुसलमान करना शोभा नहीं देता है. इस तरह के बयान से समाज में भेदभाव व नफरत का माहौल बनता है. उनके इस तरह के आपत्तिजनक भाषण से अररिया के मुस्लिम समाज के लोगों के अलावा यहां के अमन पसंद लोगों को काफी दुख पहुंचा है. वोट के लिये भड़काऊ भाषण देना कहीं से उचित नहीं है. पूर्व सांसद सरफराज आलम ने प्रशासन से मांग की है कि उसे इस तरह के गैर जिम्मेदाराना भाषण को संज्ञान में लेते हुए सांसद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये.

भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह का एक वीडियो सोशल

मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा के नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का यह वीडियो बताया जाता है।

इसमें भाजपा सांसद प्रदीप सिंह अररिया आरएस के ठाकुरबाड़ी आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदीप सिंह ने हुंकार भरी और कई ऐसी बातें बोल गए और सांसद विवाद में घिर गए हैं। सांसद प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन में यह तक कह दिया कि वो लोगों को कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा।

सांसद ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘कोई बोलता है गर्व से कहो हम मुसलमान हैं तो हमें हिंदू कहने में क्या शर्म है? हम सबको कहते हैं इलेक्शन में भी कहते थे कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। जब बेटा-बेटी का ब्याह करना होगा तो परिवार, जात, खानदान,हड्डी खोज लिजिएगा। आज देश की रक्षा कौन करेगा? आप ही बताइए।

सभा को संबोधित करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि देश का कोई भी नेता जो हिम्मत नहीं दिखा सका, भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से वो साहस व पराक्रम दिखाया। इसके लिये तहेदिल से बधाई के पात्र हैं। सांसद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को हिंदुओं के हृदय का सम्राट बताया। उन्होंने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा के नाम से ही विरोधियों को मिर्ची लगी हुई है। आज हमें वो अवसर प्राप्त हुआ है। जब हम गर्व से ये कह सकें कि हम हिंदू हैं। उन्होंने देश को तरक्की को नित नयी ऊंचाइयों पर

ले जाने के लिए तमाम हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया। हालांकि इस वायरल वीडियो का हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।बावजूद इस वायरल वीडियो को लेकर अररिया में सांसद का विरोध भी हो रहा है।इस बयान को लेकर तमाम विरोधी पार्टियों के लोग सांसद के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस सहित एआईएमआईएम और अररिया का मुद्दा संगठन से जुड़े सदस्यों ने शहर के चांदनी चौक पर सांसद प्रदीप सिंह का पुतला दहन कर संसद से माफी मांगने की मांग की।

इधर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान का बचाव करते हुए कहा है कि विरोधी सांसद के बयान को वायरल को लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने बयान में कहा है कि सभी हिन्दू जात-पात में बंटकर अररिया में नहीं रहे। शादी-विवाह जात, परिवार और खानदान देखकर करें।

अररिया में सभी जात सौहार्द बनाकर हिन्दू बनकर रहें। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा है कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किसी सिख, ईसाई या मुसलमान को हिन्दू बनने के लिए नहीं कहा है। कहा कि- गर्व से कहो हम हिन्दू हैं। सब अपने धर्म के बारे में गर्व से कहता है। उन्होंने बांग्ला देशियों व रोहंगिया घुसपैठियों पर सवाल उठाया है। इस धर्म के चश्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे