शिक्षा सेवकों के लिए आया बड़ा अपडेट, एक दिसंबर से वेतन का भुगतान ऐसे किया जायेगा
शिक्षा सेवकों के लिए आया बड़ा अपडेट, एक दिसंबर से वेतन का भुगतान ऐसे किया जायेगा
शिक्षा सेवक 23 अक्तूबर से मोबाइल से ई उपस्थिति दर्ज करायेंगे. ई उपस्थिति का यह मॉक ट्रायल 30 नवंबर तक चलेगा. जन शिक्षा निदेशालय ने इस आशय के आदेश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दे दिये हैं.
निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार एक दिसंबर से ई उपस्थिति के आधार पर शिक्षा सेवक / तालीमी मरकज के मानदेय का भुगतान किया जायेगा.
समाधान के लिए हेल्प लाइन नंबर
जानकारी के अनुसार सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी शिक्षा सेवक का नाम ई शिक्षा कोष का नाम न छूट जाये. अगर छूट गया तो तो उसे अपडेट करेंगे. इस एप के मॉक ट्रायल के दौरान जो कठिनाई होगी, उसके लिए अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा हेल्प लाइन नंबर – 94308 20499 और 73522 52816 पर किसी समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया जा सकता है.
व्यवस्था को स्थायी किया जायेगा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार निदेशालय की तरफ से यह सूचित किया गया है कि शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज की उपस्थिति ई शिक्षा कोष मोबाइल एप में स्कूल एडमिन के लॉगिन से शिक्षक सेवक व तालीमी मरकज मॉड्यूल में जा कर ऑन लाइन उपस्थिति बनाने की प्रक्रिया के लिए सभी कार्य पूरे कर लिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की भांति ही अब शिक्षा सेवकों के वेतन का भुगतान ई उपस्थिति के आधार पर ही किया जाना है. इस ट्रायल के दौरान आने वाली कठिनाइयों के समाधान के बाद इस व्यवस्था को स्थायी कर दिया जायेगा.